×

CPL 2020: कीमो पॉल-शिमरोन हेटमायर ने किया धमाकेदार प्रदर्शन; गुयाना वॉरियर्स ने पैट्रियॉट्स को हराया

लगातार दो मैच जीतकर गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने कैरिबियाई प्रीमियर लीग 2020 की अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया।

विंडीज बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी और कीमो पॉल (Keemo Paul) की घातक गेंदबाजी की मदद से गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2020) के चौथे लीग मैच में सैंट किट्स एंड नेविस पैट्रियॉट्स को 3 विकेट से हराया।

ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी वॉरियर्स टीम के गेंदबाज पॉल ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 78 रन पर पैट्रियॉट्स के चार विकेट गिराए।

पॉल ने चार ओवर में मात्र 19 रन देकर चार विकेट झटके। जिसकी बदौलत पैट्रियॉट्स टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 127 रन बना सकी। पैट्रियॉट्स की ओर से सर्वाधिक 29 रन बेन डंक ने बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे वॉरियर्स की शुरुआत खराब रही। टीम ने मात्र 59 के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों- ब्रैंडन किंग, चंद्रपॉल हेमराज को खो दिया। वहीं 13वें ओवर में लगातार दो विकेट- रॉस टेलर, निकोलस पूरन, खोकर टीम बैकफुट पर आ गई।

हालांकि हेटमायर ने एकतरफा पारी खेलते हुए टीम को जीत के करीब पहुंया। विंडीज बल्लेबाज ने 44 गेंदो पर 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 71 रनों की मैचविनिंग पारी खेली। 17वें ओवर में डॉमिनिक ड्रेक्स ने हेटमायर को कैच आउट कराया लेकिन वॉरियर्स टीम 124 रन के स्कोर तक पहुंच चुकी थी।

हेटमायर की अर्धशतकीय पारी की मदद से वॉरियर्स ने 17 ओवर में 7 विकेट खोकर 131 रन बनाए और तीन विकेट से मैच जीता।

trending this week