Advertisement

CPL 2020 : ब्रावो, मुनरो और पोलार्ड के दम पर नाइटराइडर्स ने लगाई जीत की हैट्रिक

CPL 2020 : ब्रावो, मुनरो और पोलार्ड के दम पर नाइटराइडर्स ने लगाई जीत की हैट्रिक

नाइटराइडर्स की ओर से रखे गए 186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेसन होल्डर की कप्तानी वाली बारबाडोस ट्राइडेंटस टीम 6 विकेट पर 166 रन ही बना सकी

Updated: August 24, 2020 12:08 PM IST | Edited By: India.com Staff
Caribbean Premier League: डेरेन ब्रावो (Darren Bravo) और कॉलिन मुनरो (Colin Munro) के अर्धशतक के बाद कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की तेजतर्रार पारी के दम पर त्रिनिबागो नाइटराइडर्स (Trinbago Knight Riders) ने बारबाडोस ट्राइडेंटस (Barbados Tridents) को 19 रन से हराकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. इस जीत से नाइटराइडर्स के 3 मैचों से 6 अंक हो गए हैं और वह प्वाइंटस टेबल में टॉप पर है.

नाइटराइडर्स की ओर से रखे गए 186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेसन होल्डर की कप्तानी वाली बारबाडोस ट्राइडेंटस टीम 6 विकेट पर 166 रन ही बना सकी. उसकी ओर से ओपनर जॉन्सन चार्ल्स (Johnson Charles) ने सर्वाधिक 52 रन की पारी खेली. विकेटकीपर शाई होप 36 जबकि होल्डर ने नाबाद 34 रन बनाए. एश्ले नर्स ने 21 रन का योगदान दिया.

बारबाडोस की ओर से अली खान, खाइरे  पियरे, सील्स, सुनील नारायण और फवाद  अहमद ने एक एक विकेट  चटकाए.

नाइटराइडर्स ने 3 विकेट पर 185 रन बनाए

इससे पहले बारबाडोस की ओर से पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नाइटराइडर्स ने 3 विकेट पर 185 रन बनाए. नाइटराइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहला विकेट पर 22 रन के कुल योग पर गिरने के बाद ओपनर सुनील नारायण ने (08) मुनरो के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की.

ब्रावो और पोलार्ड ने 98 रन जोड़े 

इसके बाद मुनरो और ब्रावो के बीच तीसरे विकेट के लिए 24 रन की पार्टनरशिप हुई. मुनरो ने 30 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली. मुनरो के आउट होने के बाद ब्रावो ने पोलार्ड के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए नाबाद 98 रन जोड़कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

ब्रावो ने 36 गेंदों पर 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 54 रन की पारी खेली. पोलार्ड ने 17 गेंदों पर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 41 रन की पारी खेली. मुनरो को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement