CPL 2020 : ब्रावो, मुनरो और पोलार्ड के दम पर नाइटराइडर्स ने लगाई जीत की हैट्रिक
नाइटराइडर्स की ओर से रखे गए 186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेसन होल्डर की कप्तानी वाली बारबाडोस ट्राइडेंटस टीम 6 विकेट पर 166 रन ही बना सकी
नाइटराइडर्स की ओर से रखे गए 186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेसन होल्डर की कप्तानी वाली बारबाडोस ट्राइडेंटस टीम 6 विकेट पर 166 रन ही बना सकी. उसकी ओर से ओपनर जॉन्सन चार्ल्स (Johnson Charles) ने सर्वाधिक 52 रन की पारी खेली. विकेटकीपर शाई होप 36 जबकि होल्डर ने नाबाद 34 रन बनाए. एश्ले नर्स ने 21 रन का योगदान दिया.
बारबाडोस की ओर से अली खान, खाइरे पियरे, सील्स, सुनील नारायण और फवाद अहमद ने एक एक विकेट चटकाए.
नाइटराइडर्स ने 3 विकेट पर 185 रन बनाए
इससे पहले बारबाडोस की ओर से पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नाइटराइडर्स ने 3 विकेट पर 185 रन बनाए. नाइटराइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहला विकेट पर 22 रन के कुल योग पर गिरने के बाद ओपनर सुनील नारायण ने (08) मुनरो के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की.
ब्रावो और पोलार्ड ने 98 रन जोड़े
इसके बाद मुनरो और ब्रावो के बीच तीसरे विकेट के लिए 24 रन की पार्टनरशिप हुई. मुनरो ने 30 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली. मुनरो के आउट होने के बाद ब्रावो ने पोलार्ड के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए नाबाद 98 रन जोड़कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.
ब्रावो ने 36 गेंदों पर 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 54 रन की पारी खेली. पोलार्ड ने 17 गेंदों पर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 41 रन की पारी खेली. मुनरो को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
COMMENTS