अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 में सैंट लूसिया के लिए खेलते हुए सैंट किट्स एंड नेविस पैट्रियॉट्स के खिलाफ मैच में टी20 क्रिकेट का अपना पहला पांच विकेट हॉल दर्ज किया। त्रिनिदाद में खेले गए मैच में नबी ने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 15 रन देकर 5 विकेट झटके। जिसकी बदौलत सैंट लूसिया ने सैंट नेविस को 6 विकेट से हराया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिनेश रामदीन की टीम नबी की घातक गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी। टीम को ओर से बेन डंक ने सर्वाधिक 33 रन (37 गेंद, दो छक्के) बनाए। साथ ही गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने 13 गेंदो पर 21 रन की अहम पारी खेली।
CPL 2020: गुयाना अमेज़न वारियर्स को 7 विकेट से हराकर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने लगातार 5वीं जीत दर्ज की
कप्तान डैरेन सैमी की सैंट लूसिया टीम ने 111 रन के आसान लक्ष्य को 4 विकेट खोकर मात्र 14.4 ओवर में हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाजी करने उतरे स्पिनर रहखीम कॉर्नवाल ने 11 गेंदो पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 26 रन बनाए। वहीं रोस्टन चेज ने नाबाद 27 रनों की पारी खेली और नजीबुल्लाह जादरान ने 33 रन बनाए।
सैंट नेविस की ओर से इमरान खान ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए।अब तक खेले 6 मैचों में से 4 जीतकर सैंट लूसिया टीम सीपीएल 2020 की अंकतालिका में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बाद दूसरे स्थान पर है।