×

अभिषेक नायर को मिला मुंबई छोड़ पुदुच्चेरी से खेलने का ऑफर

क्रिकेट असोसिएशन ऑफ पुदुच्चेरी अगले रणजी सीजन में नायर को अपनी टीम की तरफ से मैदान पर उतारना चाहती है।

Abhishek Nayar © Getty Images

मुंबई रणजी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अभिषेक नायर को पुदुच्चेरी से खेलने का प्रस्ताव दिया गया है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुदुच्चेरी अगले रणजी सीजन में नायर को अपनी टीम की तरफ से मैदान पर उतारना चाहती है।

नायर ने पिछले सीजन में मुंबई की टीम की तरफ से सिर्फ पांच फर्स्ट क्लास मैच ही खेले थे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुदुच्चेरी के सचिव पी दामोदरन ने TOI को इंटरव्यू में बताया कि नायर को उनकी टीम की तरफ से खेलने का प्रस्ताव दिया गया है। ‘अभिषेक एक उम्दा खिलाड़ी हैं और उन्होंने उच्य स्तर का क्रिकेट खेल चुके हैं। जैसा की हम रणजी में डेब्यू करने जा रहे हैं तो अभिषेक नायर की मौजूदगी हमारे खिलाड़ियों के मनोबल का बढ़ाएगा।’

नायर ने इस मामले में बताया कि हां उनको क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुदुच्चेरी की तरफ से प्रस्ताव मिला है लेकिन इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया है। ‘उन्होंने मुझे खिलाड़ी के साथ टीम की कोचिंग का प्रस्ताव दिया है लेकिन मैं कोचिंग करने के लिए अभी तैयार नहीं हूं। फिलहाल तो एक खिलाड़ी के तौर पर ही और क्या कर सकता हूं सोच रहा हूं। इस ऑफर के बारें अभी तक कोई फैसला नहीं किया।’

नायर ने अब तक कुल 99 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 259 की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ 10021 रन हैं। वहीं भारतीय टीम के लिए भी अभिषेक नायर ने 3 वनडे मुकाबला खेला है।

trending this week