×

स्मिथ और वार्नर से प्रतिबंध हटाने की मांग पर विचार करेगा सीए

एसीए ने बोर्ड की स्वतंत्र समीक्षा आने के बाद स्मिथ और वार्नर पर प्रतिबंध हटाने के लिए सीए पर दबाव बढ़ा दिया है।

David Warner and Steve Smith (AFP Image)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रॉबर्ट्स ने कहा कि बोर्ड ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ (एसीए) की स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर  लगे गेंद से छेड़छाड़ के प्रतिबंध को हटाने की मांग पर विचार करेगा।

एसीए ने बोर्ड की स्वतंत्र समीक्षा आने के बाद स्मिथ और वार्नर पर प्रतिबंध हटाने के लिए सीए पर दबाव बढ़ा दिया है।

रॉबर्ट्स ने पत्रकारों से कहा, ‘बोर्ड को कुछ दिन पहले खिलाड़ियों पर लगे प्रतिबंध के संबंध में एसीए का निवेदन मिल गया है।’

उन्होंने कहा, ‘ इसमें मेरे बजाय पूरे प्रबंधन को संबोधित किया गया है इसलिए मैं बोर्ड के मामले में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि बोर्ड इस निवेदन का सम्मान करता है और इस पर विचार करेगा।’

दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ मामले में भूमिका के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस साल मार्च में तत्कालीन कप्तान स्टीवन स्मिथ और उप कप्तान डेविड वार्नर को एक साल के लिए अंतरराष्ट्रीय और स्टेट क्रिकेट से बैन किया था जबकि कैमरुन बेनक्रॉफ्ट को नौ महीने के बैन की सजा दी थी।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ ने इस तिकड़ी को दी सजा को ‘कड़ा’ करार दिया था और सीए से इस पर पुनर्विचार की मांग की थी लेकिन तब सीए के चेयरमैन डेविड पीवर ने इससे इनकार कर दिया था।

(इनपुट-एजेंसी)

trending this week