
आईसीसी महिला विश्व कप 2022 के अपने पहले ही मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात देकर इस टूर्नामेंट के इतिहास में पड़ोसी देश पर अपनी 11वीं जीत दर्ज की. आमतौर पर भारत-पाकिस्तान के बीच कड़वे रिश्तों को देखते हुए अक्सर ऐसा समझा जाता है कि दोनों देशों की आवाम के बीच भी कुछ ऐसे ही रिश्ते होंगे लेकिन यह सच नहीं है. मैच के बाद टीम इंडिया के सदस्यों ने पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारुफ की सात साल की बेटी के साथ पिक्चर खिंचवाई. भारतीय टीम के सभी सदस्यों ने नन्ही फातिमा के साथ खूब लाड़ किया. यह फोटो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आईसीसी ने भी इस पिक्चर को शेयर किया.
आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा, “नन्ही फातिमा का भारत और पाकिस्तान से क्रिकेट की भावना का पहला सबक.” इससे पहले रविवार को बे ओवल में 2022 आईसीसी महिला विश्व कप के अपने शुरुआती मैच में भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 107 रनों से हराया.
इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने नाबाद रिकॉर्ड को कायम रखा. उन्होंने अब तक 11 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं.
पूजा वस्त्राकर (59 रन पर 67 रन), स्नेह राणा (48 रन पर नाबाद 53) और स्मृति मंधाना (75 रन में 52 रन) के शानदार अर्धशतकों की मदद से भारत ने 50 ओवरों में 244/7 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. वस्त्राकर, राणा और मंधाना के अलावा, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (1/31) ने भी एक मूल्यवान पारी (57 में 40 रन) खेली.
जवाब में पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका और उनकी टीम 43 ओवर में 107 रन के बड़े अंतर से हारकर 137 रन पर आउट हो गई. सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन (64 में से 30) और डायना बेग (35 में से 24) पाकिस्तान के लिए सर्वोच्च स्कोरर रहीं, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ (4/31) भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहीं.