साउथ अफ्रीका की टीम के पूर्व ऑलराउंडर और मौजूदा वक्त में अफगानिस्तान के मुख्य कोच लांस क्लूजनर (Lance Klusener) का मानना है कि आगामी टी20 विश्व कप के दौरान भारतीय टीम के पास टीम में एक से एक तराशे हुए हीरे खेलते हुए नजर आएंगे. क्लूजनर का मानना है कि टी20 विश्व कप में उतारी गई भारत की टीम बेहद शानदार है और अन्य टीमों को उनसे बचकर रहने की जरूरत है. उन्होंने भारतीय टीम के तीन ऐसे क्रिकेटर्स के नाम बताए जिनपर सबकी नजर रहेगी.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान लांस क्लूजनर ने कहा, “रोहित शर्मा की हमेशा टीम में जगह बनती है. वो हमेशा लड़ाई में रहते हैं. वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईसीसी टूर्नामेंट में खूब रन बनाते हैं. रिषभ पंत भी ऐसे ही खिलाड़ी हैं. भारत काफी लकी है जो उनके पास रिषभ पंत जैसा खिलाड़ी टीम में मौजूद है. वो महेंद्र सिंह धोनी की जगह टीम में टेक ओवर करने में सफल रहे हैं. वो बेहद शानदार है. टीम इंडिया में उनका भविष्य बहुत -बहुत बड़ा है.
लांस क्लूजनर (Lance Klusener) ने जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी विभाग में सबसे असरदार करार दिया. “गेंदबाजी अटैक की बात की जाए तो बुमराह हमेशा वहां टीम के साथ रहे हैं. वो किसी भी पिच पर अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं. भारतीय टीम ने इस विश्व कप के लिए कई हथियारों को जगह दी हैं.”
भारत का टी20 विश्व कप में पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है. इससे पहले विराट कोहली की टीम को दो वार्मअप मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने हैं.