Advertisement
परिवार के साथ अपने स्कूल पहुंचे Ajinkya Rahane, वीडियो बनाते वक्त इमोशनल
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं. रहाणे अपने परिवार के साथ स्कूल पहुंचे, जिसके साथ ही उस मैदान पर भी गए, जहां उन्होंने खेल की बारीकियां सीखीं. रहाणे ने एक वीडियो भी शेयर किया है.
खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया के पूर्व उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम से ड्रॉप किया गया है. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में एतिहासिक टेस्ट श्रृंखला जीतने के दौरान भारतीय टीम की अगुआई की थी. फिलहाल 33 वर्षीय रहाणे अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. हाल ही में वह डोंबीवली स्थित अपने ‘एसवी जोशी हाई स्कूल’ पहुंचे. यहां पहुंचकर रहाणे ने अपने बिताए दिनों को याद किया.
अजिंक्य रहाणे के साथ उनकी पत्नी राधिका और बेटी आर्या भी थीं. रहाणे अपने परिवार को ठाणे में स्थिति उस मैदान पर भी ले गए, जहां उन्होंने क्रिकेट सीखा था. रहाणे ने बुधवार (9 मार्च) को सोशल मीडिया पर अपने स्कूल के दौरे का वीडियो डाला, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
अजिंक्य रहाणे ने कहा, ‘‘अपनी जड़ों का दौरा करना विशेष होता है, यह आपको जमीन से जोड़े रखता है. अपने परिवार के साथ डोंबीवली गया और यह जगह चाहे कितनी भी बदल गई हो, मेरे दिल में उसकी वही जगह है. ’’
View this post on Instagram
टेस्ट विशेषज्ञ रहाणे उस समय को याद किया जब वह खेल से जुड़े. उन्होंने कहा, ‘‘मैं कई वर्षों से यहां आना चाहता था और आज यह हुआ. मैंने इसी जगह से शुरुआत की, स्कूल ने मेरा समर्थन किया. स्कूल में अब काफी बदलाव आ गए हैं लेकिन यहां आकर विशेष महसूस हुआ.’’
COMMENTS