Ashes 2021-22: दो टेस्ट में बुरी तरह पिटी इंग्लैंड को मिला Shane Warne का सहारा, वापसी के लिए दी यह सलाह
इस महान क्रिकेटर ने कप्तान जो रूट को सलाह दी है वह मेलबर्न टेस्ट में बेहतर स्पिन बॉलिंग को मैच में लाए. उन्होंने इंग्लैंड के इन 4 खिलाड़ियों को खिलाने की सलाह दी है.
एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम पहले दो टेस्ट में मेजबान टीम से बुरी तरह पिटी है. जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम के लिए पहले दोनों टेस्ट में कुछ भी सही नहीं घटा है. न तो उसके गेंदबाज कंगारू टीम के 20 विकेट निकाल पा रहे हैं और न ही उसके बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों के खिलाफ कोई कमाल दिखा पा रहे हैं. 5 टेस्ट की सीरीज में वह अब 0-2 से पिछड़ गई है. लेकिन दुनिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) को उम्मीद है कि इंग्लैंड यहां से पिछड़ने के बाद भी सीरीज में वापसी कर सकती है. लेकिन इससे पहले उसे अपनी प्लेइंग XI में जरूरी बदलाव करने होंगे.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज शेन वॉर्न (Shane Warne) ने मंगलवार को कहा है कि इंग्लैंड एशेज सीरीज में फिर से फाइट बैक कर सकता है. इसके लिए उसे 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) से पहले प्लेइंग इलेवन मे बदलाव करने की जरूरत है. इंग्लैंड की टीम लाल गेंद से खेला गया इस सीरीज का पहला टेस्ट ब्रिसबेन में हार गई. इसके बाद सोमवार को उसे पिंक बॉल टेस्ट में 275 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा.
https://twitter.com/ShaneWarne/status/1472888035863789570?s=20
इन दो हार के बाद आलोचकों ने इंग्लैंड को अपने निशाने पर ले लिया है. लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न ने टीम को अभी भी संभलने की राह दिखाई है. एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद, इस महान लेग स्पिनर ने अपनी टीम को सोशल मीडिया पर बधाई दी और निराशाजनक प्रदर्शन से उबरने के लिए इंग्लैंड को कई सुझाव दिए.
वॉर्न ने ट्वीट किया, 'ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए बधाई. इंग्लैंड के पास मेलबर्न में वापसी करने का अभी भी मौका है. उन्हें उस परिस्थितियों के लिए स्पिनर सहित सही टीम चुनकर अच्छी शुरुआत करने के बारे में सोचना चाहिए. जैक क्रॉली, मार्क वुड, जॉनी बेयरस्टो और जैक लीच को टीम में मौका देना चाहिए.'
जल्द ही, वॉर्न के फॉलोअर्स ने उनके पोस्ट पर जवाब देना शुरू कर दिए, जब पूर्व गेंदबाज ने पूछा कि वे एमसीजी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में किसे खेलता देखना चाहते हैं. इसके जवाब में एक वॉर्न ने जवाब दिया, 'क्रॉली, बेयरस्टो, वुड और लीच को खेलते देखना चाहते हैं.' सोमवार को द क्रिकेटर की एक रिपोर्ट के अनुसार, तेज गेंदबाज साकिब महमूद को अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में रखा गया है और उन्हें तीसरे टेस्ट के लिए बुलाए जाने की संभावना है.
COMMENTS