×

Ashes, AUS vs ENG: उन्होंने कुछ भी नहीं सीखा... इंग्लैंड की सलामी जोड़ी पर भड़के Nasser Hussain

Ashes, AUS vs ENG, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की पहली पारी में सलामी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. एक तरफ रोरी बर्न्स 4 रन बनाकर आउट हुए, वहीं दूसरी ओर हसीब हमीद ने 6 रन बनाए.

The Ashes 2021-22, Australia vs England: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन के खेल तक अपनी पकड़ बना रखी है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 473/9 के स्कोर पर घोषित की. इसके जवाब में इंग्लैंड को सलामी जोड़ी ने बेहद खराब शुरुआत दिलाई, जिससे पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) नाखुश हैं.

मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स (Rory Burns) 4 और हसीब हमीद (Haseeb Hameed) 6 रन बनाकर आउट हुए. बर्न्‍स को तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने चलता किया, वहीं हमीद को माइकल नेसेर ने अपना पहला टेस्ट शिकार बनाया.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इन दोनों बल्लेबाजों की कड़ी आलोचना की है. नासिर हुसैन ने कहा कि दोनों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को देखकर कुछ भी नहीं सीखा, जिससे वे भी क्रीज पर टिक कर अपना प्रदर्शन दिखा सके.

डेली मेल में शनिवार को लिखे अपने कॉलम में हुसैन ने कहा, “क्रिकेट के खेल में ओपनिंग करना कठिन होता है, लेकिन जिस तरह मार्नस लैबुशेन, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ क्रीज पर डटे रहे और एक-एक रन स्कोर बोर्ड में जोड़ा, वो काबिले तारीफ था.”

बता दें कि मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीन खिलाड़ियों ने 90 से ज्यादा का स्कोर बनाया, लेकिन शतक केवल मार्नस लैबुशेन ही पूरा कर सके. लैबुशेन ने 305 गेंदों को खेलते हुए आठ चौके लगाए और 103 रन बनाकर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रोबिन्सन का शिकार बने.

लैबुशेन के अलावा डेविड वॉर्नर और कप्तान स्मिथ शतक से कुछ रन दूर रहे. वॉर्नर ने 95 रन बनाए, जबकि स्मिथ ने 93 रनों की पारी खेली. टीम के एलेक्स कैरी ने टीम के खाते में 51 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया ने 5 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से लीड बना रखी है. ऐसे में इंग्लैंड के लिए यह मैच बचाना बेहद जरूरी है.

trending this week