×

AUS vs ENG, 1st Test: एशेज टेस्ट से James Anderson-Stuart Broad बाहर, पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने उठाए सवाल

AUS vs ENG 1st Test, 8 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. पहले मुकाबले में स्टुअर्ट ब्रॉड को ड्रॉप किया गया है, जिस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने सवाल उठाए हैं.

The Ashes, 2021-22, Australia vs England, 1st Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में एशेज सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. इस टेस्ट में इंग्लैंड का आक्रमण कम अनुभवी दिख रहा है. एक तरफ जेम्स एंडरसन (James Anderson) को विश्राम दिया गया है, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया. गाबा की पिच हमेशा से तेज गेंदबाजों के साथ रही है. मंगलवार को 12 सदस्यीय टीम में ब्रॉड को शामिल करने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) के प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के कदम ने सभी को हैरान कर दिया है.

एंडरसन को मंगलवार को 12 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया क्योंकि इंग्लैंड टीम के प्रबंधन को लगा कि पांच एशेज टेस्ट सीरीज एंडरसन के लिए थोड़ी कठिन होगी. ऐसी अटकलें थीं कि एंडरसन को चोट लगी थी, लेकिन इंग्लैंड के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि ऐसा नहीं था.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन (Michael Atherton) ने एसईएन टेस्ट क्रिकेट से कहा, “मुझे लगता है कि वे ब्रॉड और एंडरसन के साथ फिटनेस की स्थिति से बहुत सावधान हैं. मुझे नहीं लगता कि ये निर्णय उनकी गेंदबाजी की गुणवत्ता पर हैं. अगर दोनों क्रिकेट खेलते और दो या तीन अभ्यास मैच होते, तो उसमें से कम से कम एक टीम में खेला होता और शायद दोनों भी टीम के हिस्सी हो सकते थे.”

स्टुअर्ट ब्रॉड के बजाय इंग्लैंड ने चार तेज गेंदबाजों को टीम में रखा है. फास्ट बॉलर के रूप में मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) और क्रिस वोक्स (Chris Woakes), मार्क वुड (Mark Wood) और बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) को शामिल किया है.

बता दें कि टेस्ट फॉर्मेट में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड दोनों में 1156 विकेट शामिल हैं. आखिरी बार इंग्लैंड ने एंडरसन (632 विकेट) या ब्रॉड (524) के बिना 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट खेला था.

Australia vs England, 1st Test Playing XI:

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लैबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओले पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जैक लीच.

trending this week