Advertisement

AUS vs ENG, 1st Test: बतौर कप्तान पहले ही एशेज टेस्ट में Pat Cummins ने दिलाई जीत, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 1-0 से लीड

AUS vs ENG 1st Test, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज का पहला मैच अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ मेजबान टीम ने 5 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है. इस मुकाबले में नाथन लियोन ने 400 टेस्ट शिकार भी पूरे किए.

AUS vs ENG, 1st Test: बतौर कप्तान पहले ही एशेज टेस्ट में Pat Cummins ने दिलाई जीत, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 1-0 से लीड
Updated: December 11, 2021 9:08 AM IST | Edited By: India.com Staff

Ashes, 2021-22, Australia vs England, 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ गाबा में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ 5 टेस्ट मैचों की इस हाईवोल्टेज शृंखला में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से लीड बना ली है. सीरीज का अगला मैच 16 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा, जहां इंग्लैंड वापसी की कोशिश करेगी.

मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी का फैसला इंग्लैंड पर भारी पड़ा. मेहमान टीम पहली पारी में महज 147 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने सर्वाधिक 39 रन बनाए, जबकि ओले पोप ने 35 रन का योगदान दिया. विपक्षी टीम की ओर से कप्तान पैट कमिंस को सर्वाधिक 5 विकेट हाथ लगे.

इसके जवाब में ऑस्ट्रलिया ने पहली पारी में 425 रन बनाकर 278 रन की मजबूत लीड हासिल कर ली. डेविड वॉर्नर ने मार्नस लैबुशेन के साथ दूसरे विकेट के लिए 156 रन जोड़े. लैबुशेन 74 रन बनाकर आउट हुए, जबकि वॉर्नर (94 रन) शतक से महज 6 रन दूर रह गए.

ऑस्ट्रेलिया ने 236 के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे. यहां से ट्रैविस हेड ने कप्तान पैट कमिंस (12) के साथ सातवें विकेट के लिए 70 रन जुटाए. इसके अलावा उन्होंने मिचेल स्टार्क (35) के साथ 8वें विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की.

ट्रैविस हेड सबसे अंत में आउट हुए. उन्होंने 148 गेंदों में 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 152 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से ओले रॉबिन्सन और मार्क वुड ने 3-3 शिकार किए.

इंग्लैंड ने भले ही दूसरी पारी में 61 के स्कोर तक अपने सलामी बल्लेबाज गंवा दिए थे, लेकिन यहां से डेविड मलान और कप्तान जो रूट ने पारी को संभाल लिया. तीसरे दिन की समाप्ति तक दोनों बल्लेबाज जमे रहे. अगले दिन मलान को नाथन लियोन ने अपना शिकार बनाकर टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट पूरे किए.

— cricket.com.au (@cricketcomau) December 11, 2021

मलान 82 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जो रूट ने 89 रन की पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों ने 10-10 चौके भी जड़े. इन दोनों के पवेलियन लौटते हुए विकेटों का पतझड़ लग गया और महज 297 के स्कोर तक मेहमान टीम सिमट गई. कंगारू टीम की ओर से नाथन लियोन ने 4, जबकि पैट कमिंस और कैमरून ग्रीन ने 2-2 विकेट निकाले.

टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से एलेक्स कैरी और मार्कस हैरिस बतौर सलामी बल्लेबाज आए. 16 के स्कोर पर एलेक्स कैरी अपना विकेट ओले रॉबिन्सन को दे बैठे. कैरी महज 9 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद मार्कस हैरिस (नाबाद 9) ने चौका जड़कर 5.1 ओवर में टीम को जीत दिला दी.

Advertisement
Advertisement