AUS vs ENG, 1st Test: Alex Carey ने रच दिया इतिहास, बतौर डेब्यूटेंट 8 कैच लपकने वाले पहले विकेटकीपर
AUS vs ENG 1st Test, एलेक्स कैरी बतौर विकेटकीपर अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे थे. उन्होंने एशेज टेस्ट के पहल ही मुकाबले में कीर्तिमान स्थापित कर दिया एलेक्स कैरी सर्वाधिक कैच लेने वाले डेब्यूटेंट विकेटकीपर बन चुके हैं.
Ashes, 2021-22, Australia vs England, 1st Test: ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. एलेक्स कैरी बतौर डेब्यूटेंट सर्वाधिक कैच लपकने वाले विकेटकीपर बन चुके हैं. एलेक्स कैरी ने गाबा में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 8 कैच लपके. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 3, जबकि दूसरी इनिंग में 5 कैच लपके.
इसके साथ एलेक्स कैरी ने टेस्ट डेब्यू में विकेटकीपर के तौर पर सर्वाधिक शिकार करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. उनसे पहले ब्रायन टैबर (Brian Taber) और क्रिस रीड (Chris Read) ने अपने पहले टेस्ट में बतौर विकेटकीपर 8 खिलाड़ियों को आउट किया था. हालांकि इन दोनों विकेटकीपरों ने 1-1 स्टंपिंग भी की थी.
टेस्ट डेब्यू में सर्वाधिक शिकार करने वाले विकेटकीपर:
8 : ब्रायन टैबर बनाम साउथ अफ्रीका,जोहान्सबर्ग, 1966
8 : क्रिस रीड बनाम न्यूजीलैंड, बर्मिंघम 1999
8 : एलेक्स कैरी बनाम इंग्लैंड, ब्रिस्बेन 2021
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड महज 147 रन पर सिमट गई, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 425 रन बनाकर 278 रन की विशाल लीड हासिल कर ली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड ने 148 गेंदों में तेजतर्रार 152 रन बनाए. उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 94 रन की पारी खेली.
Winning moment 📸#AUSvENG | #WTC23 | #Ashes pic.twitter.com/YIFti1YnOw
— ICC (@ICC) December 11, 2021
इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान और जो रूट ने तीसरे विकेट के लिए 162 रन जोड़े, लेकिन इनके आउट होते ही विकेटों का पतझड़ लग गया. मलान 82, जबकि रूट 89 रन बनाकर लौटे. विपक्षी टीम की ओर से नाथन लियोन ने 4 शिकार किए. ऑस्ट्रेलिया ने 20 रन के आसान लक्ष्य को महज 5.1 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल क लिया.
COMMENTS