×

AUS vs ENG, 1st Test: किस्मत ने दिया जबरदस्त साथ, बल्ला छूटने के बावजूद OUT होने से बाल-बाल बचे David Warner

AUS vs ENG 1st Test, इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट की पहली पारी के दौरान डेविड वॉर्नर रन आउट होने से बाल-बाल बचे. वॉर्नर ने 94 रन की पारी खेली, जिसमें उन्हें तीन बार जीवनदान मिला.

Australia vs England, 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच गाबा स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच में भले ही डेविड वॉर्नर शतक (David Warner) से चूक गए, लेकिन इस पारी के दौरान किस्मत ने उनका कई मौकों पर साथ दिया. ऑस्ट्रेलियाई पारी के 37वें ओवर में यह सलामी बल्लेबाज रन आउट होने से बाल-बाल बचा. वॉर्नर ने बॉल को शॉर्ट लेग पर खड़े हसीब हमीद (Haseeb Hameed) की ओर खेला और क्रीज से बाहर निकलने की गलती कर बैठे.

हसीम हमीद के हाथ में गेंद आ चुकी थी. वहीं दूसरी ओर डेविड वॉर्नर वापस मुड़े, लेकिन उनका पैर फिसल गया. वॉर्नर क्रीज से दूर रह गए. उनके हाथ से बल्ला भी छूट चुका था. हमीद के बाद रन आउट करने का शानदार मौका था, लेकिन उनका थ्रो स्टंप्स से जरा दूर रह गया. ऐसे में बेहतरीन मौके के बावजूद इंग्लैंड की टीम उस ओवर में वॉर्नर का विकेट नहीं चटका सकी.

इससे पहले भी वॉर्नर की किस्मत ने उनका साथ दिया था. 14वें ओवर में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की गेंद वॉर्नर के पैड से लगकर सीधा स्टंप्स से टकरा गई, लेकिन ये नो-बॉल निकली. गेंद फेंकते वक्त स्टोक्स का पैर क्रीज से बाहर निकल चुका था, जिसके चलते वॉर्नर बच गए.

डेविड वॉर्नर ने तीन जीवनदान का फायदा उठाते हुए 94 रन की पारी खेली. वॉर्नर केवल छह रन से शतक से चूक गए, लेकिन ट्रैविस हेड ने नाबाद शतक जड़ा, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 343 रन बनाकर 196 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. इससे पहले इंग्लैंड पहली इनिंग में महज 147 रन पर सिमट गई थी.

trending this week