Ashes, 2021-22, Australia vs England, 1st Test: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने एशेज टेस्ट के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. नाथन लियोन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में डेविड मलान (Dawid Malan) को मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) के हाथों कैच आउट कराया. इसके साथ ही नाथन लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लिए. वह ऐसा करने वाले विश्व के 17वें गेंदबाज बन गए. नाथन लियोन 400 टेस्ट शिकार करने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई हैं उनसे पहले शेन वॉर्न (708 विकेट) और ग्लेन मैकग्रा (563 विकेट) इस मुकाम को हासिल कर चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंकाई गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम सर्वाधिक 800 विकेट का रिकॉर्ड है.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेनिस लिली ने 355 विकेट चटकाए हैं. वह सर्वाधिक शिकार करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई हैं, जबकि मिचेल जॉनसन 313 विकेट के साथ पांचवें पायदान पर हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई:
शेन वार्न (708)
ग्लेन मैक्ग्रा (563)
नाथन लियोन (403)
डेनिस लिली (355)
मिचेल जॉनसन (313)
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में नाथन लियोन ने 34 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने 91 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. नाथिन लियोन पहली इनिंग में कोई भी विकेट नहीं ले सके थे.
बता दें कि पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है. मेहमान इंग्लैंड पहली पारी में 147 रन पर सिमट गई, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविड हेड (152) के दम 425 रन बनाए. यहां से ऑस्ट्रेलिया ने 278 रन की लीड हासिल कर ली थी.
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 297 रन बनाए. डेविड मलान ने 82, जबकि जो रूट 89 रन बनाकर पवेलियन लौटे. यहां से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 20 रन का टारगेट मिला, जिसे उसने महज 5.1 ओवर में हासिल कर लिया.