×

AUS vs ENG, 1st Test: टेस्ट में जड़े 152 रन, ऑस्ट्रेलिया की जीत को Travis Head ने बताया 'शानदार शुरुआत'

AUS vs ENG 1st Test, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ 5 मुकाबलों की एशेज सीरीज में मेजबान टीम ने 1-0 से लीड बना ली है.

Ashes, 2021-22, Australia vs England, 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ गाबा में पहले टेस्ट में 9 विकेट से जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया की जीत में ट्रैविस हेड (Travis Head) का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने 148 गेंदों में 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 152 रन बनाए. ट्रैविस हेड अपनी टीम की जीत से बेहद खुश हैं. उन्होंने इस बड़ी जीत को हाईवोल्टेज मैच में शानदार शुरुआत बताया है. इस साथ ही ट्रैविड हेड ने कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) और मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मुझे मौका दिया गया जिसको मैंने एक लंबी पारी में तब्दील कर दिया.

हेड ने मैच के बाद कहा “पैट कमिंस और जेएल जस्टिन लैंगर ने मुझे अपने खेल में बदलाव लाने के लिए कहा और कहा कि अच्छी पारी खेलते हुए मुझे इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए. मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरा और मैंने एक शानदार पारी खेलते हुए शतक लगाया.”

बल्लेबाजी करते हुए अपनी भावनाओं के बारे में आगे बात करते हुए, हेड ने कहा, “यह एक कठिन समय था, मेरी किस्मत ने भी मेरा साथ दिया और मैंने उस अवसर का फायदा उठाया.” हेड ने ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की प्रशंसा की, जो शेन वार्न और ग्लेन मैक्ग्रा के बाद 400 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने. 27 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह टीम के साथ अपने घरेलू मैदान एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे.

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 147 रन पर रोक दिया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट लिए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 425 रन बनाकर 278 रन की लीड हासिल कर ली.

इंग्लैंड की दूसरी पारी 297 रन पर सिमट गई. डेविड मलान 82, जबकि जो रूट 89 रन बनाकर आउट हुए. नाथन लियोन ने 4 विकेट झटके, जिसके बाद 20 रन के आसान टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 5.1 ओवर में जीत दर्ज कर ली.

trending this week