×

AUS vs ENG Test: इंग्‍लैंड की टीम में फैला कोरोना, कोच Chris Silverwood भी किए गए क्‍वारंटीन

AUS vs ENG Test: इंग्‍लैंड की टीम में फैला कोरोना, कोच Chris Silverwood भी किए गए क्‍वारंटीन

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर एशेज सीरीज (The Ashes 2021-22) में खराब प्रदर्शन के कारण बुरी तरह घिरी (AUS vs ENG Test) इंग्‍लैंड की टीम के लिए एक और बुरी खबर आई है. बताया जा रहा है कि इंग्‍लैंड की टीम के मुख्‍य को क्रिस सिल्‍वरवुड (Chris Silverwood) कारेाना संक्रमित व्‍यक्ति के संपर्क में आ गए हैं. जिसके चलते उनका एशेज सीरीज के चौथे टेस्‍ट मैच का हिस्‍सा बन पाना संभव नहीं है. सिल्‍वरवुड और उनके परिवार को इंग्‍लैंड की क्रिकेट टीम से अलग कर दिया गया है. हालांकि वो कोविड-19 पॉजिटिव नहीं पाए गए हैं. यह कदम एहतियात के तौर पर उठाए गए हैं. बताया जा रहा है कि टीम सिडनी के लिए शुक्रवार को निकलेगी, जहां सीरीज का चौथा टेस्‍ट मैच होना है. क्रिस सिल्‍वरवुड और उनका परिवार मेलबर्न में रहते हुए ही क्‍वारंटाइन की अवधि पूरी कर रहा है.

इंग्लैंड क्रिकेट बोड की तरफ से बताया गया कि आज भी कई दौर में पीसीआर टेस्ट होंगे. सोमवार से अब तक हुई जांच में इंग्लैंड के सहयोगी स्टाफ के तीन सदस्य और परिवार के चार सदस्य संक्रमित पाये गए हैं.

टीम को शुक्रवार को सिडनी रवाना होना है. दोनों टीमें चार्टर्ड उड़ान से सिडनी जायेंगी और समूचे होटल को उनके लिये आरक्षित किया गया है.

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने पांच मैचो की एशेज सीरीज पर 3-0 से कब्‍जा कर लिया है. जो रूट की कप्‍तानी वाली इंग्लिश टीम को सभी तीन मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में आने वाले दिनों में टीम में बड़े बदलाव किए जाने के संकेत भी मिल रहे हैं.

trending this week