×

AUS vs ENG Test: Michael Vaughan ने इंग्लिश टीम के खराब प्रदर्शन पर ली चुटकी, 'समय पर आ जाते हैं...'

एशेज सीरीज (AUS vs ENG Test) के तीसरे मैच में भी इंग्‍लैंड का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.

एशेज सीरीज (The Ashes 2021-22) का तीसरा मुकाबला आज (AUS vs ENG Test) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे (Boxing Day Test) पर शुरू हुआ तो माना जा रहा था कि इस बार इंग्‍लैंड की टीम की बल्‍लेबाजी में कुछ सुधार जरूर होगा लेकिन एक बार फिर जो रूट (Joe Root) की कप्‍तानी वाली इस टीम के सभी बल्‍लेबाज 185 रन बनाकर ऑलआउट हो गए. पूर्व इंग्लिश कप्‍तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने टीम की इस हालत पर कटाक्ष करत हुए कहा कि इस केवल एक ऐसी चीज है जो इंग्‍लैंड की टीम पूरी तरह से सही कर रही है. वो यह है कि सभी खिलाड़ी समय पर मैच खेलने के लिए आ जाते हैं.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पहली पारी के दौरान तीन विकेट निकाले. साथ ही स्पिनर नॉथन लियोन (Nathon Lyon) को भी तीन विकेट मिले. इंग्लैंड ने गाबा में शुरुआती टेस्ट नौ विकेट से गंवा दिया था, जिसके बाद एडिलेड ओवल में 275 रन की करारी हार हुई. अब बॉक्सिंग डे टेस्ट में बुरी तरह पिछड़ने के बाद कंगारुओं की धरती पर उनका एशेज सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो जाएगा. डेलीमेल ने वॉन के हवाले से कहा, “इंग्लैंड की टीम ने चयन और रणनीति दोनों में बहुत गलती की है, जिसका अंजाम हमारे सामने है.

ऑस्ट्रेलिया में 2002 एशेज श्रृंखला में तीन शतकों सहित 600 से अधिक रन बनाने वाले 47 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के करो या मरो के मैच से बाहर करने के फैसले पर रूट की आलोचना की.

trending this week