×

AUS vs ENG, 1st Test: एशेज मैच के दौरान कैमरे में कैद 'प्यार का इजहार', इंग्लिश फैन ने भरे स्टेडियम किया ऑस्ट्रेलियन गर्लफ्रेंड को 'प्रपोज'

Australia vs England 1st Test, एक तरफ गाबा मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हाईवोल्टेज सीरीज में एक-दूसरे से भिड़ रही थीं, वहीं दूसरी ओर दो अलग-अलग देशों के सपोर्टर आपस में प्यार का इजहार कर रहे थे. यह पूरी घटना लाइव टेलीकास्ट हो गई.

The Ashes, 2021-22, Australia vs England, 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) गाबा के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत रहे थे, वहीं दूसरी तरफ मैदान के बाहर एक फैन ने अपनी प्रेमिका का दिल जीत लिया. मैच के तीसरे दिन इस शख्स ने कैमरे के सामने गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया, जिस पर जवाब ‘हां’ आया. खास बात ये है कि रॉब हेल्स (Rob Hale) इंग्लैंड को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे थे, जबकि उनकी गर्लफ्रेंड नतालिया (Natalie) ऑस्ट्रेलिया की जर्सी पहने थीं.

उस वक्त कैमरा इस रॉब हेल्स की ओर था. उन्होंने अपनी प्रेमिका को टीवी स्क्रीन की ओर देखने को कहा. कुछ पल के लिए नतालिया का ध्यान दूसरी ओर बंटा और जैसे ही उन्होंने पीछे मुड़कर देखा, तो रॉब अपने घुटनों के बल बैठे थे. उनके हाथ में एक रिंग थी.

रॉब ने अपनी प्रेमिका को भरे स्टेडियम प्रपोज किया. ‘हां’ में जवाब मिलते ही दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा दिया. आस-पास खड़े लोग तालियां बजाकर दोनों को बधाई दे रहे थे. बता दें कि रॉब और नतालिया साल 2017 में एशेज सीरीज के दौरान पहली बार मिले थे.

बता दें कि 5 मुकाबलों की इस हाई वोल्टेज टेस्ट सीरीज की पहली पारी में पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड महज 147 रन पर सिमट गई. मेहमान टीम की तरफ से जोस बटलर ने 39 रन बनाए. कमिंस ने 38 रन देकर 5 विकेट झटके.

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली इनिंग में 425 रन बनाकर 278 रनों की विशाल लीड हासिल की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविड हेड ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए 148 गेंदों में 152 रन बनाए. उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 94 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड की तरफ से ओले रॉबिन्सन और मार्क वुड को 3-3 सफलता मिली.

trending this week