Advertisement

AUSW vs INDW Pink Ball Test: अंपायर के आउट दिए बगैर पवेलियन लौट गईं Punam Raut, खेल भावना ने जीता विपक्षी टीम का दिल

AUSW vs INDW Pink Ball Test: भारतीय पारी के 80.4 ओवर में सोफी मोलेनेक्स ने पूनम राउत के खिलाफ कैच की हल्की सी अपील की और...

AUSW vs INDW Pink Ball Test: अंपायर के आउट दिए बगैर पवेलियन लौट गईं Punam Raut, खेल भावना ने जीता विपक्षी टीम का दिल
Updated: October 1, 2021 9:11 PM IST | Edited By: India.com Staff

Australia Women vs India Women, Only Test: भारत की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में अपनी पकड़ बना रखी है. भारत ने दूसरे दिन की समाप्ति तक 5 विकेट खोकर 276 रन बना लिए हैं. फिलहाल दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) और तान्या भाटिया (Taniya Bhatia) नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया. मंधाना ने 23 बाउंड्री की मदद से 127 रन बनाए, जिसके साथ वह पिंक बॉल टेस्ट में सेंचुरी जड़ने वाली पहली भारतीय महिला बन चुकी हैं.

एक तरफ जहां स्मृति मंधाना ने वाहवाही बटोरीं. वहीं दूसरी तरफ पूनम राउत (Punam Raut) ने भी सभी का दिल जीत लिया. पूनम राउत ने 165 गेंदों में 36 रन की पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर खुद विपक्षी टीम ने भी उनकी तारीफ की.

दरअसल 80.4 ओवर में सोफी मोलेनेक्स ने पूनम राउत के खिलाफ कैच की हल्की सी अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया, लेकिन पूनम राउत को पता था कि गेंद उनके बल्ले से छूते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में गई है.

— Johns. (@CricCrazyJohns) October 1, 2021

पूनम राउत ने एक पल अंपायर को देखा, जिन्होंने अंगुली ने उठाई थी, लेकिन इस भारतीय बल्लेबाज ने खेल भावना का परिचय देते हुए खुद पवेलियन की ओर अपने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए. खुद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी इसे देखकर हैरान रह गईं.

बता दें कि स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए शेफाली वर्मा के साथ 93, जबकि दूसरे विकेट के लिए पूनम राउत के साथ 102 रन की साझेदारी की, जिसके दम पर भारत मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है. टीम के लिए शेफाली वर्मा ने 31, जबकि कप्तान मिताली राज ने 30 रन की पारी खेली. वहीं विपक्षी टीम की ओर से सोफी मोलेनेक्स 2 और एलिस पैरी-एश्ले गार्डनर 1-1 विकेट झटक चुकी हैं.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement