BAN vs NZ: कीवी बल्लेबाज Finn Allen को बांग्लादेश पहुंचते ही हुआ कोरोना, हो चुका है पूर्ण टीकाकरण
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज एक सितंबर से खेली जानी है.
New Zealand Batsman Fin Allen Test Covid-19 Positive: बांग्लादेश दौरे पर पहुंची न्यूजीलैंड की टीम के लिए एक बुरी खबर आई है. उनकी टीम के बल्लेबाज फिन एलेन (Finn Allen) कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. तत्काल प्रभाव से उन्हें टीम से अलग कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि फिन एलेन कोविड-19 से बचाव के लिए दोनों टिके लगवा चुके हैं. इसके बावजूद भी वो इस वायरस की चपेट में आ गए हैं.
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज एक सितंबर से खेली जानी है. न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से फिन एलेन के कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी गई. फिन इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में हिस्सा लेने के बाद बांग्लादेश पहुंचे हैं जहां वो बर्मिंघम फीनिक्स का हिस्सा थे.
बताया जा रहा है कि इंग्लैंड से फ्लाइट पकड़ने से पूर्व जब उनका टेस्ट हुआ तो रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. हालांकि बांग्लादेश पहुंचने के बाद ढाका में उनका 48 घंटे बाद टेस्ट हुआ तो वो पॉजिटिव पाए गए हैं.
न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से बताया गया, ‘‘फिन एलेन (Finn Allen) को होटल रूम में ही क्वारंटीन कर दिया गया है. उन्हें हल्के लक्ष्ण हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एलेन का उपचार कर रहे हैं और एनजेडसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के संपर्क में हैं. क्वारंटीन के दौरान ब्लैक कैप्स (न्यूजीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम) के डॉक्टर पैट मैकह्यूज उन पर नजर रखेंगे.’’
एनजेडसी ने कहा, ‘‘टीम में एलेन (Finn Allen) की जगह किसी और खिलाड़ी को शामिल किया जाए या नहीं इस पर अभी फैसला नहीं किया गया है.’’
COMMENTS