Advertisement

BAN vs PAK: पाक टीम ने प्रैक्टिस सेशन में की ऐसी हरकत, बांग्‍लादेश फैन्‍स वापस जाने की करने लगे डिमांड

BAN vs PAK: पाकिस्‍तान की टीम को बांग्‍लादेश दौरे पर तीन टी20 और दो टेस्‍ट खेलने हैं.

BAN vs PAK: पाक टीम ने प्रैक्टिस सेशन में की ऐसी हरकत, बांग्‍लादेश फैन्‍स वापस जाने की करने लगे डिमांड
Updated: November 17, 2021 9:52 AM IST | Edited By: India.com Staff

Bangladesh vs Pakistan: टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत की टीम इस वक्‍त बांग्‍लादेश के दौरे पर है जहां बाबर आजम की कप्‍तानी वाली टीम को मेजबानों के खिलाफ 19 नवंबर से पहले तीन टी20 और फिर दो टेस्‍ट मैच खेलने हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत होने से पहले ही मंगलवार को मीरपुर में उस वक्‍त बवाल हो गया जब पाकिस्‍तान के क्रिकेटर्स ने पाकिस्‍तान का झंडा लगाकर अभ्‍यास शुरू कर दिया. बांग्‍लादेश का जन्‍म पाकिस्‍तान से आजादी के बाद ही 1971 में हुआ था. दिसंबर में बांग्‍लादेश का स्‍वतंत्रता दिवस भी आने वाला है. ऐसे में बांग्‍लादेश के फैन्‍स ने इसपर कड़ी अपत्ति जताई.

मामला बड़ता देख इस मामले में अब पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भी सफाई दी गई है. पीसीबी का कहना है कि राष्‍ट्रध्‍वज जमीन में गाड़ कर अभ्‍यास करने का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी पिछले दो महीने से पाकिस्‍तान की टीम दो महीने से ऐसा ही करती आ रही है. इस मामले में अभी भी बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से टिप्‍पणी का इंतजार है.

I Have No Problem Personally, But I Understand Their Concern#Pak Team Should Have Followed ICC Protocols And Ask Permission

Its A Sensitive Issue #BANvPAK pic.twitter.com/RAPeNRHhTu

— বাংলার ছেলে 🇧🇩 (@iSoumikSaheb) November 16, 2021

Bangladesh vs Pakistan: 19 से 22 नवंबर के बीच तीनों टी20 मैच ढाका के शेर-ए-बंगाल स्‍टेडियम में खेले जाने हैं. मीरपुर मैदान पर अपना झंडा लगाने के पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैसले से यहां बड़ा विवाद पैदा हो गया और बांग्लादेश के कई प्रशंसकों ने इसे देश की आजादी के स्वर्ण जयंती समारोहों से पहले राजनीतिक कदम बताया है. एक प्रशंसक ने फेसबुक पर लिखा ,‘‘ कई देश कई बार बांग्लादेश आये हैं और अनेक मैच खेले हैं लेकिन किसी ने भी अभ्यास सत्र में अपने देश का झंडा जमीन पर नहीं गाड़ा. ऐसा क्यो किया गया. वे क्या साबित करना चाहते हैं.’’

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement