×

महज एक रन से दोहरे शतक से चूके Angelo Mathews, नईम हसन की फिरकी में फंसकर गंवाया विकेट

नईम हसन की गेंद पर एजिलो मैथ्‍यूज स्‍क्‍वेयर लेग की दिशा में शाकिब अल हसन को आसान कैच दे बैठे। श्रीलंका की पारी 397 रनों पर समाप्‍त हुई.

श्रीलंका की टीम के पूर्व कप्‍तान एंजिलो मैथ्‍यूज (Angelo Mathews) सोमवार को चटगांव में खेले जा रहे टेस्‍ट सीरीज के पहले मैच के दौरान मेजबान बांग्‍लादेश के खिलाफ (Bangladesh vs Sri Lanka) दोहरे शतक से महज एक रन से चूक गए. पारी में 397 गेंदों का सामना करने वाले मैथ्‍यूज 199 रन बनाने के बाद नईम हसन (Nayeem Hasan) की गेंद पर शाकिब अल हसन के हाथों लपके गए. वो अपने करियर में दूसरा दोहरा शतक लगाने से चूक गए. हालांकि उनकी इस शानदार बल्‍लेबाजी के दम पर श्रीलंका की टीम दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक मैच में मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.

दूसरा दोहरा शतक जड़ने का था मौका

मैथ्‍यूज ने आज दूसरे दिन का खेल प्रारंभ हुआ तो 114 रन के अपने कल के स्‍कोर से आगे खेलना शुरू किया. बल्‍लेबाजी के दौरान काफी आत्‍मविश्‍वास से भरे नजर आ रहे श्रीलंकाई बल्‍लेबाज दूसरे सेशन के दौरान अपने दोहरे शतक के करीब पहुंच गया. नईम की गेंद पर वो स्‍क्‍वेयर लेग पर खड़े शाकिब को आसान कैच दे बैठे. श्रीलंका की तरफ से दिनेश चांदीमल ने 66 रन की पारी खेली. इसके अलावा कुसल मेंडिस ने 54 रन बनाए. श्रीलंका की पारी 397 रन पर मैथ्‍यूज का विकेट गिरने के साथ समाप्‍त हो गई.

नईम हसन ने नाम किया छह विकेट हॉल

बांग्‍लादेश के ऑफ स्पिनर नईम हसन ने भी इस मैच में बड़ी उपलब्‍धि हांसिल की. नईम ने छह विकेट हॉल अपने नाम किया. उन्‍होंने पहली पारी के दौरान 30 ओवर डाले. इस दौरान 3.50 की इकनॉमी से 105 रन दिए. ओशदा फर्नांडो, दिमुथ करुणारत्‍ने, एंजिलो मैथ्‍यूज के अलावा दिनेश चांदीमल, निरोशन डिकवेला और असिथा फर्नांडो को आउट किया. दिन का खेल खत्‍म होने तक बांग्‍लदेश ने 19 ओवर बल्‍लेबाजी की और बिना कोई विकेट गंवाए 76 रन बना लिए हैं. महमूदुल हसन जॉय 31 और तमीम इकबाल 35 रन बनाकर खेल रहे हैं.

trending this week