BAN vs SL 1st Test Day 3 Match Report And Highlights: चिट्टोग्राम टेस्ट में बांग्लादेश ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. पहली पारी में श्रीलंका ने 397 रन बनाए थे. बांग्लादेश ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 318 रन बना लिए हैं, जबकि अभी उसके 3 विकेट ही गिरे हैं. सीनियर ओपनिंग बल्लेबाज तमीम इकबाल 133 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. टेस्ट करियर में यह उनका 10 शतक रहा. अब वह मेहमान टीम के स्कोर से 79 रन पीछे है.
तमीम को मांसपेशियों में जकड़न के कारण रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा, उन्होंने 217 गेंद में 15 चौकों से 133 रन की पारी खेली. लिटन दास (नाबाद 54) और मशफिकुर रहीम (नाबाद 53) ने चौथे विकेट के लिए 98 रन की अटूट साझेदारी करके बांग्लादेश की स्थिति मजबूत की.
एंजेलो मैथ्यूज के 199 रन की बदौलत श्रीलंका ने पहली पारी में 397 रन बनाए थे. बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 76 रन से की. तमीम ने आक्रामक रवैया अपनाया और दिन की अपनी पहले दो गेंद पर विश्व फर्नांडो पर लगातार दो चौके मारे.
https://twitter.com/ICC/status/1526528376076390400?s=20&t=TxoSeOSWA2DUx9-3bOxw9Q
श्रीलंका की पारी के दौरान फर्नांडो के हेलमेट में गेंद लगी थी. सुबह चार ओवर फेंकने के बाद उनका चिकित्सा परीक्षण हुआ और वह मैच से बाहर हो गए. कासुन रजिता ने कन्कशन (सिर में चोट लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उनकी जगह ली.
तमीम ने ऑफ स्पिनर रमेश मेंडिस पर चौके के साथ सिर्फ 73 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. तमीम के साथी सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन (58) ने धीमी बल्लेबाजी की लेकिन खराब गेंदों को सबक भी सिखाया. उन्होंने 112 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.
महमूदुल को 51 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला जब असिथा फर्नांडो की गेंद पर फाइन लेग पर लसिथ एंबुलदेनिया ने उनका कैच टपका दिया. महमूदुल हालांकि जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और असिथा की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे जिससे तमीम के साथ उनकी 162 रन की साझेदारी का अंत हुआ. उन्होंने 142 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके मारे.
तमीम ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और असिथा की गेंद पर एक रन के साथ 162 गेंद में शतक पूरा किया. रजिता (17 रन पर दो विकेट) ने नजमुल हुसैन (01) और कप्तान मोमीनुल हक (02) को आउट करके बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 184 रन किया। मोमीनुल अपनी पिछली 13 पारियों में 10 मौकों पर दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाए हैं.
तमीम को 114 रन के स्कोर पर धनजंय डिसिल्वा ने स्लिप में जीवनदान दिया. तमीम को मांसपेशियों में जकड़न के कारण 133 रन के निजी स्कोरर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा लेकिन लिटन और मुशफिकुर ने दिन के बाकी ओवरों में श्रीलंका के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा.
(इनपुट: भाषा)