×

Bangladesh को झटका, ये 2 गेंदबाज Sri Lanka के खिलाफ टेस्ट मैच से OUT

BAN vs SL: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मई में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. शृंखला के शुरुआती मुकाबले से पहले श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका लगा है.

Bangladesh vs Sri Lanka, Test Series:बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 15 मई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, लेकिन इससे पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है. चोटिल तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) और शोरीफुल इस्लाम (Shoriful Islam) टेस्ट सीरीज के शुरुआती मुकाबले से बाहर हो गए हैं, जिसकी पुष्टि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष जलाल यूनस ने कर दी है.

जलाल यूनस ने रविवार को क्रिकबज को बताया, “तस्कीन के श्रीलंका के खिलाफ खेलने की संभावना नहीं है, जबकि शोरीफुल के घर में श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से बाहर होने की संभावना है. तस्कीन को कंधे में चोट है और वह अब उपचार से गुजर रहे हैं, लेकिन हम उनकी स्थिति का आकलन करने के लिए उन्हें इंग्लैंड भेजना चाहते हैं, ताकि वह वह पूरी तरह से फिट हों.”

शोरीफुल को इलाज के लिए विदेश जाने की भी जरूरत है और उनके लिए श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में उनके खेलने की संभावना नहीं है. हम चाहते हैं कि वे अपने सभी शारीरिक मुद्दों को सुलझा लें और पूरी तरह से फिट होकर वापसी करें, क्योंकि हमारे पास आगे बहुत सारे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच हैं.”

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) आने वाले व्यस्त शेड्यूल और अंतर्राष्ट्रीय मैचों को देखते हुए तेज गेंदबाज जोड़ी को पूरी तरह से फिट होने का मौका देना चाहता है. इससे पहले, शोरीफुल चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से चूक गए थे. भले ही तेज गेंदबाज इससे उबर गए हों, लेकिन बीसीबी उन्हें ऑपरेशन के लिए विदेश भेजने की योजना बना रहा है, क्योंकि उनके पेट में समस्या है. दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के दौरान तस्कीन को चोट लग गई थी और उन्हें अगले टेस्ट से बाहर कर दिया गया था. वह अब चोट से उबर रहे हैं.

बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रीय कप्तान मशरफे मुर्तजा ने बीसीबी से तस्कीन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में उपलब्ध कराने के लिए आईपीएल से बाहर होने के लिए मुआवजा देने का आग्रह किया था. जलाल ने यह भी उल्लेख किया कि बीसीबी तस्कीन को आईपीएल में नहीं खेलने के लिए मुआवजा देने के बारे में सोच रहा है, हालांकि वह राशि का खुलासा नहीं करना चाहता था.

Sri Lanka’s tour of Bangladesh

15-19 मई- पहला टेस्ट (चट्टग्राम)

23-27 मई- दूसरा टेस्ट (ढाका)

trending this week