Bangladesh vs New Zealand, 4th T20I: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 8 सितंबर को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium, Dhaka) में टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया. मेजबान टीम ने न्यूजीलैंड को इस मैच में 6 विकेट से मात देकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया. इसी के साथ बांग्लादेश ने कीवी टीम के खिलाफ पहली टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है.
इससे पहले बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार अपने घर में टी20 सीरीज जीती थी. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बांग्लादेश ने यह कारनामा किया है. टी20 विश्व कप से ठीक पहले बांग्लादेश का ऐसा प्रदर्शन सभी बड़ी टीमों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है.
न्यूजीलैंड चौथे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में महज 93 रन पर सिमट गया. टीम को 16 के स्कोर तक रचिन रविंद्र (0) और फिन एलेन (12) के रूप में दो बड़े झटके लग चुके थे. इसके बाद कप्तान टॉम लाथम ने विल यंग के साथ 35 रन की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद टीम लड़खड़ती गई. लाथम ने 21, जबकि विल यंग ने 6 बाउंड्री की मदद से सर्वाधिक 46 रन बनाए.
न्यूजीलैंड के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी ना छू सके. आलम ये रहा कि पूरी पारी में सिर्फ 2 छक्के और 6 चौके ही देखने को मिले. विपक्षी टीम की ओर से नसुम अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ने 4-4 विकेट अपने नाम किए.
टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने धीमी रफ्तार से बल्लेबाजी की. मोहम्मद नईम ने 29 रन बनाए. टीम 14.3 ओवर में 67 के स्कोर तक 4 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से कप्तान महमदुल्लाह ने अफीफ हुसैन के साथ अटूट साझेदारी करते हुए 5 गेंदें शेष रहते बांग्लादेश को जीत दिला दी.
महमदुल्लाह ने 48 बॉल में 3 बाउंड्री की मदद से नाबाद 43 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने 2, जबकि Cole McConchie ने 1 शिकार किया. 5 मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश ने 7 विकेट, जबकि दूसरा 4 रन से अपने नाम किया था. इसके बाद न्यूजीलैंड ने तीसरे मुकाबले में 52 रन से जीत दर्ज की थी. अब अंतिम मैच इसी मैदान पर 10 सितंबर को खेला जाना है.