×

विराट के T20 WC के बाद वनडे-टी20 की कप्‍तानी छोड़ने के सवाल पर BCCI ने दिया जवाब, कहा- अभी उन्‍हें...

मौजूदा वक्‍त में विराट कोहली सभी फॉर्मेट में कप्‍तान हैं। रोहित शर्मा को टी20-वनडे में कप्‍तान बनाए जाने की चर्चाएं गर्म हैं.

BCCI Treasure Arun Dhumal Responds to Virat Kohli Quitting T20, ODI Captaincy: आगामी टी20 विश्‍व कप के बाद विराट कोहली के वनडे और टी20 क्रिकेट से कप्‍तानी छोड़ने को लेकर सोमवार सुबह से ही चर्चाओं का बाजार गर्म है. एक मीडिया संस्‍थान ने इस बाबत रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें बताया गया कि रोहित शर्मा को सफेद गेंद के क्रिकेट में कप्‍तानी सौंप दी जाएगी. इस मामले में अब बीसीसीआई के कोषाध्‍यक्ष अरुण धूमल ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि बीसीसीआई अभी इस बारे में कुछ भी नहीं सोच रहा है.

विराट कोहली अपनी कप्‍तानी में भारत को एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं दिला पाए हैं. यही वजह है कि यूएई में होने वाले टी20 विश्‍व कप में पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम के साथ यूएई भेजा जा रहा है. टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया कि विराट अब अपनी बल्‍लेबाजी पर फोकस करना चाहते हैं. वो टेस्‍ट क्रिकेट में टीम की आगे भी कमान संभालते रहेंगे.

अरुण धूमल ने आईएएनएस से कहा, “यह बकसास है और ऐसा कुछ होने नहीं जा रहा है. इस बारे में बस मीडिया में चर्चा चल रही है. बीसीसीआई ने इस मामले को लेकर कोई चर्चा नहीं की है.”

इससे पहले, यह रिपोर्ट आई थी कि कोहली टेस्ट क्रिकेट में काफी सफल हैं लेकिन सीमित ओवरों के आईसीसी इवेंट में उनकी असफलता के कारण रोहित को इसका जिम्मा सौंपा जा सकता है.

सूत्रों ने कहा था कि बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार के बाद से इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं, जहां वे कथित तौर पर भारतीय कप्तान के टीम चयन से नाखुश थे. कोहली ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान तेज गेंदबाजों के अनुकूल और ओवरकास्ट वातावरण में दो स्पिनरों को खेलाया था. हालांकि, धूमल ने कहा कि ऐसी कोई बैठक नहीं हुई है.

trending this week