मेरठ में लॉन्च हुई दुनिया की पहली रोबोटिक बॉलिंग मशीन, 155 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बल्लेबाजों को सिखाएगी बैटिंग
मेरठ की BDM स्विंग एंड स्पिन कंपनी ने यह नई रोबोटिक मशीन तैयार की है, जो हर तरह की गेंदबाजी करने में सक्षम है. कंपनी को इस हाई टेक मशीन के लिए BCCI की मान्यता का इंतजार है.
खेलों का सामान बनाने के लिए यूपी के मेरठ शहर की दुनिया भर में पहचान है. अब इस शहर की प्रसद्धि और बढ़ जाएगी क्योंकि यहां की एक कंपनी ने क्रिकेट के ऐसी ऑटोमेटिक बॉलिंग मशीन (Automatic Bowling Machine) बनाई है, जो 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजी के खिलाफ बैटिंग के गुर सिखाएगी.
मेरठ की एक निजी कंपनी बीडीएम और स्विंग एंड स्पिन (BDM Swing And Spin) ने यह नई रोबोटिक मशीन तैयार की है. हाल ही में इस ऑटोमेटिक कम रोबोटिक मशीन को मेरठ की बीडीएम क्रिकेट अकैडमी (BDM Cricket Academy) में इसे इंस्टॉल किया गया. इस मशीन का इनॉग्रेशन दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली भी मौजूद थे.
इस हाई टेक मशीन की खूबियों की अगर बात करें यह सिर्फ एक मशीन नहीं बल्कि एक रोबोट की तरह बल्लेबाज को उसकी मनचाही गेंद डिलीवर करेगी. इस मशीन को गेंद की अलग-अलग विविधताओं को फेंकने के लिहाज से तैयार किया गया है. यह मशीन इन स्विंग, आउट स्विंग, गेंदें फेंकने में माहिर है. इस सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसे लैपटॉप या मोबाइल से वाईफाई के जरिए कनेक्ट किया जा सकेगा.
इसमें गजब की कनेक्टिंग रेंज दी गई है, जो 1 किलोमीटर की दूरी से भी इन डिवाइस से कनेक्ट हो सकती है. इसी के साथ सुरक्षा के लिहाज से यह मशीन एक बार में एक ही डिवाइस से कनेक्ट होगी ताकि डाटा चोरी या हैकिंग की समस्या ना हो.
बीडीएम कंपनी के निर्देशक राकेश महाजन की मानें तो यह बॉलिंग मशीन एक रोबोटिक बॉलर की तरह है साधारण युवा से लेकर मंझा हुआ इंटरनेशनल बैट्समैन भी मशीन के साथ क्रिकेट खेल सकता है. यह मशीन सभी प्रकार की बॉल फेंकने में कारगर है, जैसे कि फास्ट, स्लो, इन स्विंग, स्पिन आदि.
राकेश महाजन ने आगे बताया, 'उनकी कंपनी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BBCI) से भी इस मशीन को मान्यता देने के लिए बात चल रही है.' इस मौके पर डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा, 'यह मशीन क्रिकेट को और निखारने के लिए एक बेहतरीन चीज है. सभी तरह के खिलाड़ियों को इसका फायदा मिलेगा. डीडीसीए के सभी क्लब्स में इस मशीन को जल्द से जल्द इंस्टॉल करने का अनुरोध किया जाएगा.
(इनपुट: पारस गोयल)
COMMENTS