Advertisement

BBL: इंग्लैंड को झटका, Tom Curran चोटिल, होना पड़ा बिग बैश लीग से बाहर

टॉम कर्रन ने बिग बैश लीग-2021/22 में अब तक 4 मैचों में 9.1 ओवर गेंदबाजी की है. कर्रन ने इस सीजन 55 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए हैं.

BBL: इंग्लैंड को झटका, Tom Curran चोटिल, होना पड़ा बिग बैश लीग से बाहर
Updated: December 18, 2021 8:45 AM IST | Edited By: India.com Staff

Big Bash League 2021-22: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कर्रन (Tom Curran) चोटिल होकर बिग बैश लीग से बाहर हो चुके हैं. कर्रन के बाहर होने से गत चैंपियन सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) को बड़ा झटका लगा है. कर्रन से पहले स्पिनर बेन मैनेंटी (Ben Manenti) और स्टीव ओ' कीफ (Steve OKeefe) भी चोट के कारण बाहर हो चुके थे. कर्रन ने इंग्लैंड टीम के साथी क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) के साथ सिक्सर्स के तेज गेंदबाज के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

सिडनी सिक्सर्स ने कहा गया, "इंग्लिश अंतर्राष्ट्रीय टॉम करन चोट के कारण टूर्नामेंट के शेष भाग से बाहर हो गए हैं. करन अपना इलाज शुरू करने के लिए तुरंत यूके लौट जाएंगे."

सिक्सर्स के कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने कहा, "हमें एक टीम के रूप में अपने प्रदर्शन पर गर्व हैं जो चुनौतियों को स्वीकार करती है लेकिन करन, मैनेंटी और स्टीव के न होने से टीम को उनकी कमी खलेगी. किसी भी टीम के लिए और उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ियों को मौका देना आसान नहीं होगा."

टॉम कर्रन ने बिग बैश लीग-2021/22 में अब तक 4 मैचों में 9.1 ओवर गेंदबाजी की है. कर्रन ने इस सीजन 55 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए हैं. कर्रन 2019/20 ट्रॉफी जीतने वाले अभियान में टीम के प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिन्होंने बल्ले से महत्वपूर्ण रन बनाने के साथ 9.05 की इकॉनमी रेट से 14 मैचों में 22 विकेट लिए थे.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement