Bangladesh Premier League 2022, Khulna Tigers vs Minister Group Dhaka, 2nd Match: बांग्लादेश प्रीमियर लीग की शुरुआत 21 जनवरी से हो चुकी है. सीजन का दूसरा मैच खुलना टाइगर्स और मिनिस्टर ग्रुप ढाका के बीच खेला गया, जिसमें टाइगर्स ने 5 विकेट से जीत की. इस मुकाबले में आंद्रे रसेल (Andre Russell) बल्ले से कोई चमक नहीं बिखेर सके. रसेल महज 7 रन पर आउट हो गए, लेकिन इसमें पूरी तरह से उनकी गलती थी, जिसे फैंस शायद ही माफ करें.
बाल-बाल बचे महमुदुल्लाह
ढाका की पारी के 14.6 ओवर में आंद्रे रसेल ने थिसारा परेरा (Thisara Perera) की गेंद पर सिंगल निकालने की कोशिश की. थर्ड मैन पर खड़े महेदी हसन (Mahedi Hasan) ने गेंद को स्ट्राइकर एंड पर मौजूद स्टंप की ओर फेंका. गेंद ने स्टंप्स को हिट कर दिया, लेकिन तब तक महमुदुल्लाह (Mahmudullah) ने क्रीज को बल्ले से छू लिया था.
एक थ्रो में बिखर गए दोनों छोर के स्टंप
नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर दौड़ रहे आंद्रे रसेल का ध्यान गेंद पर नहीं था. रसेल को लगा कि उस छोर पर बल्लेबाज सुरक्षित है, लेकिन गेंद स्ट्राइकर एंड पर मौजूद स्टंप से टकराकर सीधे उनकी दिशा में मौजूद स्टंप्स से टकरा गई, जिसके साथ रसेल ने अपना विकेट भी गंवा दिया.
तमीम इकबाल का अर्धशतक, ढाका ने खड़ा किया विशाल स्कोर
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ढाका ने 6 विकेट खोकर 183 रन बनाए. टीम के लिए तमीम इकबाल ने 50, जबकि मोहम्मद शहजाद ने 42 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से कमरूल इस्लाम ने तीन विकेट अपने नाम किए.
रॉनी तालुकदार ने खेली विस्फोटक पारी, 1 ओवर शेष रहते टाइगर्स की जीत
टारगेट का पीछा करने उतरी टाइगर्स को 8 के स्कोर पर हसन (2) के रूप में झटका लग चुका था. इसके बाद आंद्रे फ्लेचर ने रॉनी तालुकदार के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़कर टीम को संभाल लिया. तालुकदार ने 42 गेंदों में 61, जबकि आंद्रे फ्लेचर ने 45 रन बनाए, जबकि थिसारा परेरा ने 36 रन बनाकर टीम को 6 गेंदें शेष रहते जीत दिलाई. ढाका की तरफ से आंद्रे रसेल और इबादत हुसैन ने 2-2 शिकार किए.