Caribbean Premier League 2021, Jamaica Tallawahs vs Saint Lucia Kings, 3rd Match: जमैका टाल्लावास (Jamaica Tallawahs) ने आंद्रे रसेल (Andre Russell) की रिकॉर्ड पारी के दम पर सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) को 120 रन से मात दी. रसेल ने 14 गेंदों में नाबाद 50 रन जड़े. इसी के साथ आंद्रे रसेल ने सीपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ी. उनसे पहले यह रिकॉर्ड जेपी ड्यूमिनी (JP Duminy) के नाम था, जिन्होंने साल 2019 में 15 गेंदों में अर्धशतक जमाया था.
एक ओर जहां आंद्रे रसेल ने इतिहास रचा. वहीं दूसरी तरफ जमैका टाल्लावास ने भी कीर्तिमान स्थापित कर दिया. 120 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर जमैका सीपीएल में सबसे ज्यादा रनों के अंतर से जीत हासिल करने वाली टीम बन गई है.
जमैका ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 255 रन बनाए. जमैका के लिए केन्नार लुईस ने 22 गेंद में पांच छक्कों की मदद से 48 रन बनाए. चाडविक वाल्टन ने 47 , हैदर अली ने 45 और रोवमैन पावेल ने 38 रन का योगदान दिया. रसेल ने अपनी नाबाद पारी में छह छक्के और तीन चौके लगाए.
इसके जवाब में किंग्स की टीम 135 रन पर आउट हो गई. किंग्स के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और एक समय पर उसका स्कोर छह विकेट पर 56 रन हो गया था. टिम डेविड ने 28 गेंद में 56 रन बनाए.