वेस्टइंडीज की टीम के स्टार खिलाड़ी कार्लोस ब्रेथवेट इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग से प्रेरित होकर टी20 क्रिकेट में कुछ बदलाव चाहते हैं. ब्रेथवेट का मानना है कि टी20 क्रिकेट अभी भी काफी लंबा है इसे तीन घंटे के दायरे में लाया जाना चाहिए.
कार्लोस ब्रेथवेट ने द हंड्रेड में मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स की कप्तानी की थी. अब उनका अगला लक्ष्य अपने देश लौटकर 27 अगस्त से शुरू हो रही कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलना है. वो जमैका टलावास की टीम का हिस्सा बनेंगे.
ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा, “द हंड्रेड के नियम मजेदार थे. मेरे ख्याल से जिस नियम को लिया जाना चाहिए वो यह कि अगर आप कट-ऑफ समय पार कर रहे हैं तो अतिरिक्त फील्डर सर्किल में आ सकता है. मुझे लगता है कि टी20 काफी धीमा है.”
कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा, “इसे तीन घंटे से कम में खत्म होना चाहिए. कई बार हमने देखा है कि टी 20 मैच चार घंटे से ज्यादा भी चला है. मुझे लगता है कि इससे खेल तेजी से हो सकता है.”
ब्रेथवेट को ब्रिटेन से सेंट किट्स एंड नेविस की अपनी फ्लाइट पर एक कोविड पॉजि़टिव मामला सामने आने के बाद आइसोलेट होना पड़ा है. इस केस के कारण जमैका टलावाज के लिए पहले मैच में उनके खेलने पर संदेह बना हुआ हैं.