Advertisement
IND vs SL- Cheteshwar Pujara और Ajinkya Rahane की होगी वापसी! कप्तान Rohit Sharma ने कही यह बात
कप्तान रोहित शर्मा ने साफ किया कि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा टेस्ट टीम के उपयोगी खिलाड़ी हैं. दोनों के नाम पर बस इसी सीरीज के लिए विचार नहीं किया गया है.
शुक्रवार से श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL Test Series) शुरू हो रही घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय टेस्ट टीम के दो दिग्गज स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) टीम का हिस्सा नहीं हैं. दोनों खिलाड़ी लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे तो ऐसे में सिलेक्टर्स ने दोनों को टेस्ट टीम से बाहर करने का फैसला कर उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलने की सलाह दी. माना जा रहा है कि अब जब टीम इंडिया में खिलाड़ियों का बड़ा पूल मौजूद है तो ऐसे में दोनों बल्लेबाजों की वापसी मुश्किल हो सकती है. इस बारे में जब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से बात की गई, तो उन्होंने साफ कहा कि दोनों बड़े कद के खिलाड़ी हैं.
भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली बार भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगे. वह अब टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के नियमित कप्तान बन चुके हैं. लेकिन उन्होंने रहाणे और पुजारा को लेकर कहा कि दोनों टीम की भविष्य की रणनीतियों का खास हिस्सा हैं और उन्हें सिर्फ इस घरेलू टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया गया है. रोहित ने यह भी साफ कहा कि उनके स्थान पर खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए उनकी जगह भरना आसान नहीं होगा.
कप्तान रोहित ने साफ कहा कि भारतीय टेस्ट टीम अगर इस फॉर्मेट में नंबर 1 बनी है तो इसमें इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों का रोल भी अहम रहा है. उन्होंने मोहाली टेस्ट की पूर्व संध्या पर वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'देखिए, किसी के लिए भी रहाणे और पुजारा की जगह लेना आसान नहीं है. जो भी उनके स्थान पर खेलेंगे उनके लिए यह आसान नहीं होगा. ईमानदारी से कहूं तो अभी तक मैं भी नहीं जानता कि रहाणे और पुजारा की जगह कौन उतरेगा.'
रोहित ने आगे कहा, 'देखिए, रहाणे और पुजारा ने टीम के लिए कितना कुछ किया है. उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते. इतने सालों की कड़ी मेहनत और फिर 80-90 टेस्ट खेलना, वे सभी विदेशी टेस्ट जीत. टेस्ट में भारत का नंबर 1 बनना, इन खिलाड़ियों ने इन सभी स्थितियों में हमारी खूब मदद की और उन्होंने इसमें अहम रोल निभाया.'
उन्होंने कहा, 'ऐसे में वे हमारी भविष्य की योजनाओं का हिस्सा रहेंगे. ऐसा संभव नहीं है कि हम भविष्य में उनकी ओर न देखें. वे हमारी योजनाओं का हिस्सा होंगे, जैसा कि सिलेक्टर्स ने साफ कहा है कि यह सिर्फ अभी के लिए है कि हमने उनके नाम पर विचार नहीं किया है. ऐसा उनके बारे में कुछ नहीं कहा गया है कि बाद की सीरीज में उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा.'
COMMENTS