Advertisement

Cheteshwar Pujara ने फॉर्म में लौटने के लिए किया रणजी ट्रॉफी का रुख, Saurashtra के स्‍क्‍वाड का बने हिस्‍सा

Cheteshwar Pujara बीते एक साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. यही वजह है कि उन्‍हे भारतीय टीम से बाहर किए जाने पर भी चर्चाएं चल रही है. पुजारा को सालाना अनुबंध की निचली श्रेणी में भेजे जाने पर भी चयनकर्ता विचार कर रहे हैं.

Cheteshwar Pujara ने फॉर्म में लौटने के लिए किया रणजी ट्रॉफी का रुख, Saurashtra के स्‍क्‍वाड का बने हिस्‍सा
Updated: February 8, 2022 1:53 PM IST | Edited By: India.com Staff

खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय टेस्‍ट टीम के सीनियर बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अपने रंग में वापस लौटने के लि घरेलू क्रिकेट का रुख करने जा रहे हैं. पुजारा को रणजी ट्रॉफी 2021-22 के सीजन के लिए सौराष्‍ट्र की टीम (Saurashtra Cricket Team) में जगह दी गई है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 10 फरवरी से होने जा रहा है.

सौराष्‍ट्र की 21 सदस्‍यीय टीम का ऐलान हो गया है. जयदेव उनादकट को इस टीम का कप्‍तान नियुक्‍त किया गया है. सौराष्‍ट्र को एलीट ग्रुप डी में जगह दी गई है. पहले चरण के उनके सभी मैच अहमदाबाद में होंगे. इस ग्रुप में मुंबई जैसी मजबूत टीम के अलावा ओडिशा और गोवा को भी जगह दी गई है.

चेतेश्‍वर पुजारा भारतीय टेस्‍ट टीम के टॉप ऑर्डर की रीढ़ की हड्डी माने जाते रहे हैं लेकिन बीते एक साल से वो उम्‍मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. पूर्व उपकप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे भी बल्‍ले से असर छोड़ पाने में विफल रहे हैं. ऐसे में फॉर्म में लौटने के लिए पुजारा द्वारा फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट का रुख करना एक अच्‍छी खबर है.

रणजी ट्रॉफी का आयोजन 2020-21 सीजन के दौरान कोविड-19 के चलते नहीं हो पाया था. यही वजह है कि बीसीसीआई की तरफ से यह स्‍पष्‍ट किया गया कि इस सीजन दो चरणों में भारत की इस प्रतिष्ठित लीग का आयोजन होगा. तय कार्यक्रम के अनुसान 13 जनवरी से पहले चरण के मैच होने थे लेकिन एकाएक भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए मैचों को स्‍थगित करना पड़ा. पहले चरण के मैच 15 मार्च तक होंगे. इसके बाद दूसरे चरण के मैचों का आयोजन 30 मई से 26 जून के बीच कराया जाएगा.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement