×

County Championship में Cheteshwar Pujara का जलवा, जड़ दी बैक-टू-बैक सेंचुरी

County Championship में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं. पुजारा ने लगातार दूसरा शतक जड़ा है, जिससे उनकी टीम इंडिया में वापसी के संकेत नजर आ रहे हैं.

County Championship, Worcestershire vs Sussex: अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भले ही टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए बल्ले की चमक नहीं बिखेर सके, लेकिन काउंटी चैंपियनशिप में उन्होंने तहलका मचा दिया है. पुजारा ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए वॉरसेस्टरशर (Worcestershire) के खिलाफ ससेक्स (Sussex) के लिए लगातार दूसरा शतक जड़ा, लेकिन अपनी टीम को ‘फॉलो-ऑन’ से नहीं बचा सके.

Cheteshwar Pujara का 52वां प्रथम श्रेणी शतक

चेतेश्वर पुजारा ने 206 गेंद में 109 रन बनाकर अपना 52वां प्रथम श्रेणी शतक जड़ा. उनकी पारी में 16 बाउंड्री शामिल थी, जिससे वह वॉरसेस्टरशर के पहली पारी में 491 रन के जवाब में ससेक्स को 269 रन के स्कोर तक पहुंचाने में सफल रहे. दूसरे दिन 85 रन पर बल्लेबाजी कर रहे पुजारा ने तीसरे दिन दूसरे डिवीजन के मुकाबले में पुल शॉट से अपना शतक पूरा किया. पुजारा ने सत्र के पहले मैच में डर्बीशर (Derbyshire) के खिलाफ नाबाद 201 रन बनाए थे.

टीम इंडिया में होगी वापसी?

चेतेश्वर पुजारा का रन जुटाना उन्हें भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में बनाए रखेगा क्योंकि टीम पिछली अधूरी रही शृंखला के पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड आएगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे समय तक खराब फॉर्म के कारण पुजारा को भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था.

trending this week