Advertisement

24 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में लौटा क्रिकेट अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत

24 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में लौटा क्रिकेट अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत

इस बार बर्मिंघम में वाले कॉमनवेल्थ खेलों में क्रिकेट को भी जगह मिली है. इससे पहले आखिरी बार क्रिकेट इन 24 साल पहले कुआलालंपुर राष्ट्रमंडल खेलों का हिस्सा बना था.

Updated: February 1, 2022 9:03 PM IST | Edited By: India.com Staff
इस साल जुलाई में बर्मिंघम में जब कॉमनवेल्थ खेल शुरू होंगे तो इन खेलों में क्रिकेट का खेल भी शुमार दिखेगा. राष्ट्रमंडल खेलों में पूरे 24 साल बाद क्रिकेट की वापसी हुई है, जिसमें इस बार कुल 8 टीमें हिस्सा लेती दिखाई देंगी. इन खेलों में भारत और ऑस्ट्रेलिया एक-दूसरे के खिलाफ खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. क्रिकेट स्पर्धा में यही मैच इन खेलों का पहला मैच भी होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा जो अन्य 6 टीमें इन खेलों में हिस्सा ले रही हैं उनमें बारबाडोस, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका का नाम भी शुमार है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 29 जुलाई को यह मैच खेलती दिखाई देंगी. इन खेलों में इस बार टी20 फॉर्मेट स्पर्धा को जगह मिली है. लीग स्टेज के बाद पदक मैच 7 अगस्त को खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया और भारत के साथ, ग्रुप A में बारबाडोस और पाकिस्तान भी शामिल हैं, जबकि इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ग्रुप बी में रखा गया है.

यह दूसरी बार होगा, जब क्रिकेट राष्ट्रमंडल खेलों का हिस्सा बनने जा रहा है. आखिरी बार 1998 में कुआलालंपुर में था, जब पुरुष टीमों ने फाइनल में स्टीव वॉ के ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर शॉन पोलक के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका ने स्वर्ण पदक जीता था.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, 'राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाली टीमों की पहचान को अंतिम रूप देना अच्छा है और क्वॉलीफायर में इतना अच्छा खेलने के बाद श्रीलंका को बधाई देता हूं. हमारे पास स्वर्ण के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाली आठ सर्वश्रेष्ठ टीमें होंगी और मुझे यकीन है कि हमें एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट देखने को मिलेगा.'

उन्होंने आगे कहा, 'राष्ट्रमंडल खेल अगले साल महिला क्रिकेट कैलेंडर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. यह हमारे लिए पारंपरिक तरीके से क्रिकेट को ले जाने और दुनिया भर के अधिक लोगों को खेल का आनंद लेने का मौका देने का एक बड़ा अवसर है, जबकि खिलाड़ी बहु-खेल खेलों का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्सुक हूं.'

राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के अध्यक्ष डेम लुईस मार्टिन ने विशेष प्रशंसा के लिए श्रीलंका को चुना. उन्होंने कहा, '8 उत्कृष्ट टीमों को बधाई, जिन्होंने बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है.'

(इनपुट: भाषा)
Advertisement
Advertisement