वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) 42 वर्ष के हो चुके हैं. गेल साल 2014 में अंतिम टेस्ट, जबकि 2019 में आखिरी वनडे मैच खेल चुके हैं. टी20 विश्व कप-2021 के दौरान क्रिस गेल ने इस तरह के संकेत दिए थे, जैसा वो उनका आखिरी विश्व कप हो. यह महानतम बल्लेबाज अपने गृहनगर में आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने की इच्छा जता चुका है, जिससे क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) भी सहमत है.
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने एक इंटरव्यू में कहा, “हम चाहेंगे. यह विचार के स्तर पर है. समय या प्रारूप पर कोई निर्णय नहीं किया गया है.” वहीं क्रिकेट वेस्टइंडीज द्वारा यह संकेत दिया जा चुका है कि जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ एक टी20 मैच का आयोजन हो सकता है, जो संभवत: क्रिस गेल के लिए विदाई मैच होगा.
बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस गेल के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर अगर नजर डालें, तो उन्होंने 103 टेस्ट मैचों की 182 पारियों में 11 बार नाबाद रहते हुए 7215 रन बनाए हैं. इस दौरान गेल ने 15 शतक, 3 दोहरे शतक और 37 अर्धशतक जड़े. गेल का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 333 रहा है. वहीं 301 वनडे मुकाबलों में गेल ने 87.2 के स्ट्राइक से 10480 रन बनाए. इस दौरान गेल के बल्ले से 25 सेंचुरी, 54 फिफ्टी और 1 डबल सेंचुरी निकली.
गेल ने 79 टी20 मुकाबलों में 2 शतक और 14 अर्धशतक की मदद से 1899 रन बनाए. बात अगर 142 आईपीएल मैचों की करें, तो इसमें यह धाकड़ बल्लेबाज 6 सेंचुरी और 31 फिफ्टी की मदद से 4965 रन बना चुका है.
क्रिस गेल ने वनडे फॉर्मेट में 11 सितंबर 1999 को डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने 16 मार्च 2000 को पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला. क्रिस गेल ने 16 फरवरी 2006 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेला था.