×

CSK vs PBKS, IPL 2021: जीत के बावजूद Punjab Kings प्लेऑफ से बाहर, टूट गया तेज गेंदबाज Chris Jordan का दिल

CSK vs PBKS, IPL 2021: खिताबी दौड़ से बाहर होने पर पंजाब के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन बेहद निराश हैं.

Indian Premier League 2021, Chennai Super Kings vs Punjab Kings: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल-2021 के 53वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से मात दी. इस जीत के बावजूद पंजाब की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही. पंजाब 14 मुकाबलों में महज 12 अंक ही जुटा सकी है, जबकि केकेआर के पास 14 प्वाइंट्स हैं. अभी मुंबई इंडियंस के मुकाबले का बाद केकेआर का भविष्य तय होगा, लेकिन उससे पहले दिल्ली कैपटिल्स (Delhi Capitals), चेन्नई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) प्लेऑफ का टिकट कटा चुकी है. ऐसे में पंजाब के लिए कहीं गुंजाइश नहीं है.

खिताबी दौड़ से बाहर होने पर पंजाब के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) बेहद निराश हैं. उनका मानना है कि उनकी टीम ने टूर्नामेंट में वापसी करने में कफी देर कर दी, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. पंजाब ने तीन बार के आईपीएल के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को गुरुवार को सात ओवर रहते ही मैच हरा दिया. उसके बाद पंजाब के पास प्लेऑफ में पहुंचने की जो उम्मीद थी उसे कोलकाता ने राजस्थान रॉयल्स को हरा कर खत्म कर दिया था.

जॉर्डन ने मैच के बाद प्रेस वार्त में कहा, “हमने एक टीम के रुप में अच्छा खेला है पर प्लेऑफ से बाहर होना हमारे लिए काभी दुर्भाग्यपूर्ण है. आज का मैच जिस तरह हमने खेला हमारी योजना ऐसे ही खेलने की थी पर यह काफी निराशाजनक है कि यह काफी बाद में हमारे लिए हुआ. जिस शैली से आज हमने खेला पूरा टूर्नामेंट ऐसे ही खेलने की प्रयास कर रहे थे हम पर ऐसा हुआ नहीं.”

जॉर्डन ने सीएसके के खिलाफ 20 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. उन्होंने कहा, “अब यहां से हम जितना जल्दी आगे बढ़ जाए हमारे लिए यही सही होगा. इस टूर्नामेंट में हमारे लिए काफी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, हम आशा करते है कि आगे भी वह ऐसा खेल दिखाते रहे.”

जॉर्डन ने कप्तान लोकेश राहुल की तारीफ की और कहा, “वह वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं. उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी रोमांचक रहता है. मै उनके साथ पहले भी खेल चुका हूं जब मै 2016 में बैंगलोर कि ओर से खेला करता था. “

trending this week