×

DC vs RCB Dream11 Team Prediction: ये दो खिलाड़ी कप्‍तान-उपकप्‍तान बनने के हकदार, ड्रीम टीम में जरूर दें जगह

ड्रीम11 टीम में युवा स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी जरूर दें जगह. लगातार शानदार प्रदर्शन से मनवाया है लोहा।

आईपीएल (IPL 2022) जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है प्‍वाइंट्स टेबल का गणित भी उलझता नजर आ रहा है. आईपीएल 2022 के 27वें मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सामने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB Dream11 Team Prediction) की चुनौती है. बैंगलोर की टीम अबतक खेले पांच में से तीन मैच जीत चुकी है. उन्‍हें केवल पंजाब और चेन्‍नई से ही शिकस्‍त झेलनी पड़ी है. वहीं, दिल्‍ली की बात क जाए तो रिषभ पंत की टीम के नाम चार मैचों में दो जीत हैं. दोनों नई फ्रेंचाइजी गुजरात और लखनऊ के सामने दिल्‍ली को हार का सामना करना पड़ा था. टूर्नामेंट अब धीरे-धीरे मध्‍य की तरफ आगे बढ़ रहा है. ऐसे में प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की करने के लिए हर टीम अपनी स्थिति को मजबूत रखना चाहिएगी. प्रत्‍येक फ्रेंचाइजी चार से पांच मैच खेल चुकी है. इस मैच में ड्रीम11 टीम बनाने वाले फैन्‍स के लिए हमारे पास कुछ सुझाव हैं, जिनसे उन्‍हें फायदा हो सकता है.

मेरी ड्रीम11 टीम प्रिडिक्‍शन (DC vs RCB My Dream11 Team Prediction)

कप्‍तान: डेविड वार्नर

उपकप्‍तान: पृथ्‍वी शॉ

विकेटकीपर: रिषभ पंत

बल्‍लेबाज: विराट कोहली, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक

ऑलराउंडर: ग्‍लेन मैक्‍सवेल

गेंदबाज: कुलदीप यादव, मुस्‍ताफिजुर रहमान, वनिन्‍दू हसरंगा, मोहम्‍मद सिराज

दिल्ली कैपिटल्स के संभावित-11 (Delhi Capitals Probable-XI)

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, रिषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), 4 ललित यादव, 5 रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सरफराज खान, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान, खलील अहमद

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के संभावित-11 (Royal Challengers Bangalore Probable-XI)

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद,  सुयांश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, वनिन्दु हसरंगा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.

trending this week