दिनेश कार्तिक की धांसू बल्लेबाजी पर दीपिका पल्लीकल का विशेष मैसेज, पोस्ट में बच्चे भी आए नजर
दिनेश कार्तिक ने मैच में पांच चौके और इतने ही छक्क लगाए. शुरुआती 17 गेंद पर उन्होंने 17 रन ही बनाए थे। वो 34 गेंदों पर नाबाद 66 रन बनाकर लौटे.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आतिशी बल्लेबाजी की. उन्होंने 33 गेंदों पर नाबाद 66 रन ठोक दिए. इस दौरान पांच चौके और इतने ही छक्के भी लगाए. एक वक्त पर दिनेश कार्तिक शुरुआती 17 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे थे. पारी खत्म हुई तो उनकी स्ट्राइकरेट 194.12 की थी. इस मैच विनिंग पारी के बाद पत्नी दीपिका पल्लीकल ने पति के लिए विशेष संदेश भेजा.
दीपिका पल्लीकल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ट्विन्स बच्चों के साथ पिक्चर शेयर की. वो मोबाइल पर पापा की बल्लेबाजी को देख रहे हैं. दीपिका ने पोस्ट में लिखा, “पापा, दिनेश कार्तिक को थोड़ा लक भेजते हुए.” दीपिका स्वयं भी स्क्वैश प्लेयर हैं. बीते दिनों दीपिका मैच खेल रही थी. तब दिनेश कार्तिक ने भी कुछ इसी तरह बच्चों के साथ पिक्चर शेयर की थी.
Deepika Pallikal Instagram Post
COMMENTS