वार्नर का विकेट निकालने के बाद विराट ने उग्र अंदाज में दिया सेंड-ऑफ, वायरल हो गया वीडियो
विराट कोहली आमतौर पर मैदान पर उग्रता के साथ जश्न मनाने के लिए जाने जाते हैं. बीते मैच में आरसीबी की जीत के बीच डेविड वार्नर ही सबसे बड़ा रोड़ा था.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही अपने करियर में बुरे दौर से गुजर रहे हों लेकिन इसके बावजूद मैदान पर उनकी उग्रता में किसी प्रकार की कमी नहीं आई है. विराट अब कप्तान नहीं हैं. वो केवल एक बल्लेबाज के तौर पर टीम में उपलब्ध रहते हैं. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान वो डेविड वार्नर (David Warner) के खिलाफ उग्रता दिखाते हुए नजर आए. इस घटना का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स पर 16 रन से जीत दर्ज की थी. दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवल बैंगलोर की जीत के हीरो साबित हुए. दिल्ली की तरफ से डेविड वार्नर ने पूरा संघर्ष किया. उन्होंने 38 गेंदों पर 66 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से पांच छक्के और चार चौके आए. दिल्ली की पूरी बल्लेबाजी फ्लॉप रही लेकिन वार्नर बैंगलोर की जीत में सबसे बड़ा रोड़ा थे.
— sanuu सानु (@gauravsanu18) April 16, 2022
आरसीबी उन्हें आउट करने का हर संभव प्रयास कर रही थी. दूसरी तरफ वार्नर पर भी काफी दबाव था क्योंकि दूसरे छोर से किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल रहा था. इसी बीच वो रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में विकेट के सामने फंस गए. विरोधी टीम ने इसपर डीआरएस की मदद ली, जिसमें उन्हें आउट करार दिया गया.
वार्नर का विकेट मिलने के बाद विराट कोहली की खुशी साफ नजर आई. वो वार्नर के सामने से गुजरते हुए उग्र अंदाज में सेलिब्रेशन करते हुए नजर आए.
COMMENTS