Advertisement

DC vs SRH Predicted XI IPL 2021: डेविड वार्नर को मौका मिलना है मुश्किल ! कुछ ऐसा होगा दिल्‍ली-हैदराबाद का प्‍लेइंग-11

Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad: Probable 11 Team of DC vs SRH Match

DC vs SRH Predicted XI IPL 2021: डेविड वार्नर को मौका मिलना है मुश्किल ! कुछ ऐसा होगा दिल्‍ली-हैदराबाद का प्‍लेइंग-11
Updated: September 21, 2021 5:38 PM IST | Edited By: India.com Staff

DC vs SRH Predicted XI IPL 2021: Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad Probable XI Team

आईपीएल 2021 के 33वें मुकाबले में रिषभ पंत की कप्‍तानी वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स जब मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी तो टीम में पूर्व कप्‍तान श्रेयस अय्यर भी मौजूद रहेंगे। मुख्‍य कोच रिकी पोंटिंग पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि रिषभ पंत को पूरे सीजन के लिए कप्‍तानी सौंपी गई है। वो अबतक इस जिम्‍मेदारी को अच्‍छे से निभाते आ रहे हैं।

वहीं, अगर सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो नए कप्‍तान केन विलियमसन के नेतृत्‍व में पूर्व कप्‍तान डेविड वार्नर का प्‍लेइंग इलेवन में शामिल हो पाना भी मुश्किल नजर आता है। टीम मैनेजमेंट ने वार्नर को कप्‍तानी से हटाते वक्‍त ही यह साफ कर दिया था कि वो अपने ओवरसीज क्रिकेटर्स के समीकरण में भी बदलाव करेगी। विलियमसन के कप्‍तानी संभालने के बाद वार्नर को पहले ही मैच में प्‍लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। ऐसे में अभी स्‍पष्‍ट नहीं है कि वार्नर को इस सीजन में आगे प्‍लेइंग इलेवन में मौका दिया भी जाएगा या नहीं।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद संभावित XI (DC vs SRH Probable XI)

दिल्‍ली कैपिटल्‍स की संभावित 11 टीम (Delhi Capitals Predicted XI) 

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगीसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित 11 टीम (Sunrisers Hyderabad Predicted XI)

जोनी बेयरस्‍टो, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, मनीष पांडे, केदार जाधव, विजय शंकर, शेरफेन रदरफोर्ड, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन.

Advertisement
Advertisement