×

England vs India, 3rd Test, Day 1 Highlights: इंग्लैंड ने बनाई लीड, पहले दिन दबाव में दिखा मेजबान भारत

England vs India, 3rd Test, Day 1: भारतीय टीम मुकाबले के पहले दिन ऑलआउट हो गई, जिसके बाद मेजबान इंग्लैंड ने लीड हासिल कर ली.

England vs India, 3rd Test, Day 1 Highlights: भारत-इंग्लैंड के बीच लीड्स (Leeds) में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसके पहले दिन मेजबान टीम ने 42 रन की लीड बनाकर मुकाबले में अपनी पकड़ बना ली है. टीम इंडिया पहली पारी में महज 78 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने दिन की समाप्ति तक बगैर कोई विकेट गंवाए 118 रन बना लिए हैं. फिलहाल रोरी बर्न्स (Rory Burns) और हसीब हमीद (Haseeb Hameed) नाबाद हैं. दोनों अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर चुके हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसमें टीम इंडिया ने 1-0 की लीड बना रखी है.

बता दें कि तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (3/6) और क्रेग ओवरटन (3/14) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में ही भारत को 78 रनों पर ढेर कर दिया. भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज जरा भी नहीं टिक सके और पूरी टीम 100 से कम रनों पर सिमट गई. भारत की पारी में लोकेश राहुल 0, चेतेश्वर पुजारा 1, विराट कोहली 7, रिषभ पंत दो, रवींद्र जाडेजा 4, मोहम्मद शमी 0, जसप्रीत बुमराह 0 और मोहम्मद सिराज ने 3 रन बनाए, जबकि ईशांत शर्मा ने नाबाद 8 रन बानए.

टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 105 गेंदों पर एक चौके की मदद से सर्वाधिक 19 रन बनाए, उनके अलावा अजिंक्य रहाणे 54 गेंदो पर तीन चौकों के सहारे 18 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से एंडरसन और ओवरटन के अलावा ओली रोबिनसन और सैम कर्रन ने दो-दो विकेट लिए.

इसके जवाब में इंग्लैंड को सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और हसीब हमीद ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई. दोनों ने 42 ओवरों के खेल तक 120 रन की अटूट साझेदारी कर ली है. बर्न्स 6 बाउंड्री की मदद से 52, जबकि हमीद 11 चौकों के दम पर 60 रन बना चुके हैं. भारत ने पहले दिन तक 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जो विकेट झटकने में नाकाम रहे.

trending this week