Advertisement
England vs India: Sunil Gavaskar ने कर दी भविष्यवाणी, भारत इतने अंतर से जीतेगा टेस्ट सीरीज!
England vs India: भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है, जहां उसे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.
England vs India, 1st Test: भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. फिलहाल पहला टेस्ट मैच जारी है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इस बात की भविष्यवाणी कर दी है कि भारतीय टीम शृंखला को जीत सकती है. इतना ही नहीं, गावस्कर ने यह भी बताया कि भारत कितने अंतर से सीरीज को अपने नाम करेगा.
आईएएनएस से विशेष बातचीत में सुनील गावस्कर ने जब मौजूदा दौरे पर भारतीय टीम की संभावनाओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, मौजूदा टीम भारतीय क्रिकेट के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीम है. केवल 1983 से 1986 तक की टीमों में एक समान गहराई और संतुलन था. यह टीम हालांकि बेहतर है, क्योंकि उसने ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में उनके वातावरण में पराजित किया और उनके पास बल्ले और गेंदबाजी विभाग में कई गेम चेंजर हैं.
इसके साथ ही सुनील गावस्कर ने कहा, "अगर सूरज निकला तो टीम आसानी से सीरीज जीत सकती है और कुछ ओवरकास्ट दिन रहे तो भी वे जीत सकते हैं लेकिन हो सकता है एक टेस्ट में उन्हें हार मिले. यह टीम इंग्लैंड को पराजित कर सकती है. मेरा मानना है कि 4-0 होगा अगर सूरज निकला तो. अगर ओवरकास्ट रहा तो टीम 3-1 से जीतेगी."
उन्होंने कहा, "इंग्लैंड की टीम में अभी बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स जैसे प्रभावी खिलाड़ी नहीं है और उनका बल्लेबाजी क्रम कप्तान जोए रूट को छोड़कर थोड़ा कमजोर है, इसलिए भारत के पास इस बार बेहतर मौका है."
भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल-
4-8 अगस्त: भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट, ट्रेंट ब्रिज (नॉटिंघम)
12-16 अगस्त: भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट, लॉर्ड्स (लंदन)
25-29 अगस्त: भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट, हेडिंग्ले (लीड्स)
2-6 सितंबर: भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट, केनिंगटन ओवल (लंदन)
10-14 सितंबर: भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
COMMENTS