×

अफगानिस्तान का मुख्य कोच का पद छोड़ने के बाद इस इंटरनेशनल टीम के बैटिंग कोच बने Lance Klusener

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर लांस क्लूजनर ने जिम्बाब्वे के बैटिंग कोच पद की संभाली जिम्मेदारी. इससे पहले वह अफगानिस्तान के मुख्य कोच की भूमिका निभा चुके हैं.

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर लांस क्लूजनर (Lance Klusener) अब जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों के बैटिंग के गुर सिखाते नजर आएंगे. जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड (ZC) ने क्लूजनर को अपनी सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम का बैटिंग कोच नियुक्त किया है. क्लूजनर इससे पहले अफगानिस्तान के मुख्य कोच थे, जिन्होंने हाल ही में अपना यह पद छोड़ दिया. जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही यह जानकारी दी. 50 वर्षीय क्लूजनर जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट मत्सिकनेरी की जगह लेंगे, जो अब सहायक कोच का पद संभालेंगे, जबकि भारत के लालचंद राजपूत राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में प्रभारी बने रहेंगे.

क्लूजनर ने इससे पहले भी 2016 और 2018 के बीच जिम्बाब्वे के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया था. क्लूजनर ने पिछले साल नवंबर में अफगानिस्तान के मुख्य कोच के रूप में अपना पद छोड़ दिया था. क्लूजनर ने कहा, ‘टीम के साथ दो साल बिताने के बाद, मैं कुछ यादगार पल अपने साथ ले जाऊंगा, जो मुझे बाद में इसकी याद दिलाएंगे.’

लांस क्लूजनर (Lance Klusener) के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो 1971 में डरबन, साउथ अफ्रीका में जन्में इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने देश के लिए 49 टेस्ट और 171 वनडे मैचों में शिरकत की. उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 4 शतकों के साथ कुल 1906 रन बनाए, लाल गेंद के इस फॉर्मेट में 174 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है, जबकि उन्होंने 80 विकेट भी अपने नाम किए.

इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उन्होंने 3576 रन बनाए, जिसमें 2 शतक भी शामिल थे. सीमित ओवरों के इस फॉर्मेट में क्लूजनर ने 192 विकेट भी चटकाए.

जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) भी पुरुषों की राष्ट्रीय टीम के लिए एक गेंदबाजी कोच और एक फिटनेस ट्रेनर की नियुक्ति को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है. सीन विलियम्स को जिम्बाब्वे के टेस्ट कप्तान के रूप में बरकरार रखा गया है.

जिम्बाब्वे टीम का स्टाफ: लालचंद राजपूत (मुख्य कोच), स्टुअर्ट मत्सिकनेरी (सहायक कोच), लांस क्लूजनर (बल्लेबाजी कोच), शेफर्ड मकुनुरा (क्षेत्ररक्षण कोच), मुफारो चितुरुमणि (विश्लेषक), ट्रेवर वाम्बे (फिजियोथेरेपिस्ट).

trending this week