
गुजरात टाइटंस के खिलाफ आज होने वाले खिताबी मैच को लेकर राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) काफी रोमांचित हैं. यही वजह है कि मैच से एक दिन पहले रात को उन्हें ठीक से नीन्द भी नहीं आई. पराग ने स्वयं इस बात की जानकारी दी. उनका कहना है कि बीती रात वो केवल चार घंटे ही ठीक से सो पाए हैं. आज रात आठ बजे से रियान पराग की राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ आईपीएल 2022 के खिताबी मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या की टीम ने प्लेऑफ में नंबर-1 टीम के रूप में रहते हुए अपने अभियान का अंत किया था। राजस्थान इस दौरान नंबर-2 टीम रही थी.
रियान पराग ने ट्वीटर पर लिखा, “बीती रात केवल चार घंटे ही सो पाया. आप लोग कैसा महसूस कर रहे हैं??? #आईपीएलफाइनल”
अपने इस ट्वीट के बाद रियान सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हो रहे हैं. फैन्स उनसे नीन्द पूरी नहीं होने को लेकर मजे भी ले रहे हैं.
रियान पराग राजस्थान टीम के लिए मध्यक्रम में रीढ़ की हड्डी साबित होते आ रहे हैं. मुश्किल वक्त में तेजी से रन बनाने की काबिलियत ही उन्हें एक अच्छा मैच फिनिशर बनाती है. पराग हालांकि इस सीजन बल्ले से टीम के लिए खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. वो 16 मैचों की 13 पारियों में केवल 16 की औसत से 168 रन ही बना पाए हैं. इस सीजन उनका स्ट्राइकरेट 143 का रहा जो उन्हें एक बेहद खास खिलाड़ी बनाता है.