Advertisement

जीत के बाद अहमदाबाद की सड़कों पर निकली हार्दिक पांड्या एंड कंपनी, फैन्‍स का लगा हुजूम

जीत के बाद अहमदाबाद की सड़कों पर निकली हार्दिक पांड्या एंड कंपनी, फैन्‍स का लगा हुजूम

खिताबी मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को मात दी. अपने डेब्‍यू सीजन में ही हार्दिक पांड्या की टीम ने आईपीएल खिताब पर कब्‍जा किया.

Updated: May 30, 2022 7:17 PM IST | Edited By: India.com Staff
Gujarat Titans Road Show आईपीएल खिताब जीतने के बाद गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी का रोड शो सोमवार को अहमदाबाद की सड़कों पर निकला. हाथ में ट्रॉफी लिए गुजरात के कप्‍तान हार्दिक पांड्या फैन्‍स के बीच खुले वाहन में पूरी टीम के साथ निकले. वो जहां भी पहुंचे फैन्‍स का हुजूम लग गया. गुजरात के मुख्‍यंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने इस बड़ी जीत के लिए हार्दिक की टीम को सम्‍मानित किया. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार शाम पांच बजे गुजरात की टीम फैन्‍स के बीच पहुंची.

गुजरात आईपीएल 2022 की शुरुआत के साथ ही टेबल टॉपर के रूप में उभरी थी. सबसे पहले प्‍लेऑफ में जगह बनाने के बाद हार्दिक की टीम फाइनल में पहुंचने वाली भी पहली ही टीम बनी. खिताबी मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स को 7 विकेट से हराकर गुजरात ने अपने डेब्‍यू सीजन में ही आईपीएल की ट्रॉफी उठा ली.

Hardik Pandya is the hero of Gujarat, the roadshow of the IPL champions 2022. pic.twitter.com/OSVETe4CTy

— Johns. (@CricCrazyJohns) May 30, 2022

Gujarat Titans road show in Ahmedabad. pic.twitter.com/QWFaB86KDh

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 30, 2022

गुजरात टाइटंस और लखऊ सुपर जायंट्स को बीते साल ही आईपीएल का हिस्‍सा बनाया गया. इन दो नई टीमों की एंट्री के साथ इस साल कुल 10 फ्रेंचाइजी ने आईपीएल में हिस्‍सा लिया. मैचों की संख्‍या को बढ़ाकर 74 कर दिया गया. मुंबई इंडियंस ने इस सीजन हार्दिक पांड्या को रिटेन नहीं किया था. जिसका फायदा उठाते हुए गुजरात फ्रेंचाइजी ने उन्‍हें कप्‍तान नियुक्‍त कर दिया. आशीष नेहरा को मुख्‍य कोच बनाया गया. हार्दिक-नेहरा की जुगलबंदी ने इस सीजन बड़ी-बड़ी टीमों को चौका दिया.

 
Advertisement
Advertisement