Advertisement

पाकिस्‍तान से भी आए लता मंगेशकर के लिए प्‍यार भरे संदेश, इमरान खान-बाबर आजम से लेकर इन क्रिकेटर्स ने किए कमेंट्स

लता मंगेशकर ने आज 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड, खेल जगत से लेकर राजनेता हर कोई लता दीदी को प्‍यार भरी श्रद्धांजलि दे रहा है.

पाकिस्‍तान से भी आए लता मंगेशकर के लिए प्‍यार भरे संदेश, इमरान खान-बाबर आजम से लेकर इन क्रिकेटर्स ने किए कमेंट्स
Updated: February 6, 2022 10:16 PM IST | Edited By: India.com Staff

भारत की महान सिंगर लता मंगेशकर (Pakistan Reaction on Lata Mangeshkar Death) आज मंच तत्‍वों में विलीन हो गई. लंबी बीमारी के बाद उन्‍होंने मुंबई के एक अस्‍पताल में दम तोड़ दिया. रविवार सुबह यह जानकारी सामने आने के बाद से ही उन्‍हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है. पड़ोसी देश पाकिस्‍तान में भी लता दीदी को चाहने वालों की कमी नहीं है. प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) से लेकर मौजूदा पाक कप्‍तान बाबर आजम (Babar Azam) और पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के अध्‍यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) भी लता मंगेशकर के फैन्‍स रह चुके हैं. यही वजह है कि उन्‍होंने ट्विटर के माध्‍यम से लता जी को श्रद्धांजलि दी.

इमरान खान ने ट्विटर पर लिखा, “लता मंगेशकर की मृत्‍यु के साथ सबकांटिनेंट ने एक सच्‍चे और महान सिंगर को खो दिया है. दुनिया भर में उनके गाने सुनकर सभी को आनंद मिला है.”

— Imran Khan (@ImranKhanPTI) February 6, 2022

बाबर आजम, “गोल्‍डन एरा का अंत हो गया है. जादूई आवाज और विरासत आगे भी उनके करोड़ों फैन्‍स के बीच जिंदा रहेगी. अल्‍ला उनकी आत्‍मा को शांति दे.”

RIP Smt. Lata Mangeshkar Ji. pic.twitter.com/sOmhJtPT1I

— Babar Azam (@babarazam258) February 6, 2022

 

रमीज राजा ने लिखा, “लता मंगेशकर दया, सादगी व मानवता की सर्वश्रेष्‍ठ उदाहरण हैं. वो सभी के लिए एक पाठ की तरह हैं. किशोर कुमार के बाद उनकी मृत्‍यु ने मुझे संगीत के क्षेत्र में तोड़ दिया है.”

— Ramiz Raja (@iramizraja) February 6, 2022

पाकिस्‍तान की टीम के सीनियर बल्‍लेबाज मोहम्‍मद हफीज ने लता मंगेशकर के आगे “मेरी आवाज ही मेरी पहचान है” ट्विटर पर लिखकर उनकी तस्‍वीर शेयर की और उन्‍हें श्रद्धांजलि दी.”

— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) February 6, 2022

वकार यूनिस ने लिखा, “मैं लता मंगेशकर की मृत्‍यु से काफी आहत हूं. भविष्‍य में कोई दूसरी लता नहीं होने वाली. श्रद्धांजलि.”

— Waqar Younis (@waqyounis99) February 6, 2022

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement