विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 (Vijay Hazare Trophy 2021-22) के फाइनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने तमिलनाडु को (Himachal Pradesh vs Tamil Nadu) हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया. ये हाई स्कोरिंग मैच खराब रौशनी के चलते पूरा नहीं खेला जा सका. हिमाचल को जीत के लिए 16 गेंद पर 17 रन की दरकार थी जब अंपायरों ने वीजेडी नियम के तहत हिमाचल को 11 रन से विजेता घोषित कर दिया. हिमाचल की जीत के हीरो शुभमन अरोड़ा, अमित कुमार और रिषि धवन रहे. अरोड़ा अंत तक डटे रहे और 131 गेंदों पर 136 रन ठोक दिए.
अमित कुमार ने 79 गेंदों पर 74 रन बनाए. धवन ने तीन विकेट हॉल अपने नाम करने के साथ-साथ 23 गेंदों पर नाबाद 42 रन ठोक दिए. दिनेश कार्तिक का शतक बेकार गया. उन्होंने 103 गेंदों पर 116 रनों की पारी खेली थी. शाहरुख खान ने भी 21 गेंदों पर 42 रन ठोक दिए. जिसकी मदद ने तमिलनाडु ने 314 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने के दौरान हिमाचल प्रदेश की शुरुआत भी अच्छी शुभम अरोड़ा और प्रशांत चोपड़ा ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े. दिग्विजय अपना खाता तक नहीं खोल पाए. 96 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद अमित कुमार और शुभम के बीच 148 रनों की साझेदारी बनी. इस साझेदारी ने मैच का रुख हिमाचल की तरफ मोड़ दिया. इसके बाद कप्तान रिषि धवन ने आतिशी पारी खेलकर जीत को महज औपचारिकता बना दिया.