×

ICC Women's World Cup Qualifiers 2021: आईसीसी ने की बड़ी घोषणा, Zimbabwe करेगा 2022 महिला World Cup क्वालीफायर की मेजबानी

टूर्नामेंट के पांचवें चरण में बांग्लादेश के अलावा 9 अन्य टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं.

ICC Women’s World Cup Qualifiers 2021: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गुरुवार (19 अगस्त) को बड़ी घोषणा की है. आईसीसी ने बताया है कि जिम्बाब्वे 21 नवंबर से पांच दिसंबर तक महिलाओं के विश्व कप क्वालीफायर की मेजबानी करेगा. न्यूजीलैंड में अगले साल चार मार्च से तीन अप्रैल तक चलने वाले महिला विश्व कप के लिए तीन क्वालीफायर की घोषणा की गयी हैं, हालांकि 10 टीम के टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा आने वाले समय में की जायेगी.

क्वालीफायर से आने वाली टीमें पहले ही आईसीसी महिला चैम्पियनशिप से क्वालीफाई कर चुकी पांच टीमों- ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका और मेजबान न्यूजीलैंड से जुड़ेंगी.

तीन क्वालीफायर और अगली दो टीमें अगली आईसीसी महिला चैम्पियनशिप में पिछली बार की शीर्ष पांच टीमों के साथ अपना सुनिश्चित करेंगी, जिससे आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के तीसरे चक्र में टीमों की संख्या आठ से 10 हो जायेगी.

आईसीसी के टूर्नामेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा, ‘‘हमारे कैलेंडर में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर काफी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट हैं क्योंकि इससे टीमों को विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने का ही मौका नहीं मिलेगा बल्कि इससे आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के अगले चरण में अंतिम दो प्रतिभागी भी निर्धारित होंगे.’’

टूर्नामेंट के पांचवें चरण में बांग्लादेश के अलावा 9 अन्य टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें आयरलैंड, नीदरलैंड, पाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, श्रीलंका, थाईलैंड, अमेरिका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे हिस्सा लेंगी.

trending this week